स्पाइस जेट और बोइंग के बीच 1.5 लाख करोड़ का समझौता हुआ. स्पाइस जेट ने बोइंग को 205 जेट विमानों का ऑर्डर दिया है.
यह सौदा 1.5 लाख करोड़ रूपए का है जो भारतीय विमानन इतिहास का सबसे बड़ा सौदा है. स्पाइस जेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह और बोइंग के उपाध्यक्ष रे कॉनर ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इसके अंतर्गत बोइंग के बी-737-8 मैक्स विमानों की आपूर्ति की जाएगी. विमानों की आपूर्ति वर्ष 2018 से वर्ष 2024 के बीच की जाएगी इससे स्पाइस जेट को अपने नेटवर्क विस्तार में मदद मिलेगी.
इसके अतिरिक्त कंपनी 50 और कम लागत वाले ऐसे विमानों की खरीद पर विचार कर रही है जिनका उपयोग लंबी दूरी की हवाई यात्रा के लिए किया जा सके.
कंपनी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर विमान खरीदने का फैसला एसे समय में लिया गया है,जब नागरिक विमानन क्षेत्र की अच्छी वृद्धि दर देखि जा रही है जिसका मुख्य कारण घरेलू प्रयोज्य आय में वृद्धि, ईधन की कम कीमतें और गैरमेट्रो शहरों में सेवाओं में बढ़ोतरी हैं.
स्पाइस जेट के बारे में:
• स्पाइस जेट एक कम कीमत वाली विमानन सेवा है जिसका मालिकाना हक सुन ग्रुप ऑफ़ इंडिया के पास है.
• इसका पंजीकृत कार्यालय चेन्नई तथा तमिलनाडु में है एवं व्यावसायिक कार्यालय गुडगाँव हरियाणा में है.
• इसकी स्थापना मई 2005 में हुई.
• यह विमान से सामान के परिवहन की सुविधा भी प्रदान करती है.
• वर्ष 2012 तक यह बाजार हिस्सेदारी के मामले में किंगफ़िशर, एयर इंडिया, एयरलाइन और गो-एयर को पछाड़ कर भारत की तीसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा बन चुकी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation