‘Safety Performer of the Year’ award: स्पाइसजेट ने हाल ही में जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट अवार्ड्स द्वारा आयोजित अवार्ड इवेंट में द्वारा 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता है. यह अवार्ड स्पाइसजेट को उसके सेल्फ-हैंडलिंग एयरलाइंस प्रदर्शन और सुरक्षा के बेहतर उपायों के लिए दिया गया है.
स्पाइसजेट ने इस अवार्ड के जीत पर कहा कि एयरलाइंस की ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने क्वालिटी में बेहतर सुधार पर लगातार ध्यान देकर जीता है. इसके साथ ही लैंड सिक्यूरिटी के उल्लंघन की घटनाओं कम करने के लिए किये गए उपायों का अनुपालन सुनिश्चित कर हासिल किया है.
स्पाइसजेट के मुख्य रणनीति अधिकारी जीपी गुप्ता ने बताया कि देश के सबसे बड़े हवाईअड्डे द्वारा 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया जाना हमारे लिए गर्व का पल है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट देश के विमानन नियामकों और हवाईअड्डों के उच्चतम सुरक्षा मानकों को पूरा किया है.
SpiceJet has been awarded 'SAFETY PERFORMER OF THE YEAR' by @DelhiAirport.#delhiairport #safety #safetyfirst #performance #star #spicejet #redhotspicy #proud #aviation #Spice #Spicy #Spicy🌶 #flyspicejet #myspicylife #addspicetoyourlife #addspicetoyourtravel #airtravel #travel pic.twitter.com/51yyKhIUhs
— SpiceJet (@flyspicejet) December 10, 2022
'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड, हाइलाइट्स:
यह अवार्ड जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा प्रदान किया जाता है. यह अवार्ड उस एयरलाइंस को दिया जाता है जिसके सेफ्टी मानकों में बेहतर प्रदर्शन करते है.
हवाईअड्डों के उच्चतम सुरक्षा मानकों सहित विभिन्न सेफ्टी परफॉर्मेंस के आधार पर यह अवार्ड दिया जाता है.
हाल के समय में इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने एयरलाइन का ऑडिट किया था जिसमें यह मानक के अनुरूप पाया गया था. स्पाइसजेट इस ऑडिट में एकमात्र भारतीय कंपनी थी.
इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन:
इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) एक यूएन एजेंसी है, जो पूरे विश्व में इंटरनेशनल सिविल एविएशन की सुरक्षा और विकास को लेकर कार्य करती है. इसकी स्थापना 7 दिसंबर 1944 को की गयी थी.इसका मुख्यालय मॉन्ट्रियल, कनाडा में है.
इसे भी पढ़े:
जानें, भारत के किन फेमस टूरिस्ट प्लेस को आप 'विस्टाडोम कोच' से एक्स्प्लोर कर सकते है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation