केन्द्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 07 दिसम्बर 2017 को नई दिल्ली में खेलकूद, औषध एवं खेल विज्ञान पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन साइकॉन 2017 का उद्घाटन किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत ने कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीत कर महत्वपूर्ण प्रगति की है. इसके पीछे कोचों, शरीर विज्ञानियों, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों एवं तकनीकी कर्मचारियों की एक विशेषज्ञ टीम का प्रत्येक एथलिट के साथ होना भारतीय खिलाडि़यों की सफलता की यात्रा में सहायक रहा है.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेताओं को मिलने वाली राशि दोगुनी की
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
- खेलकूद विज्ञान तथा खेलकूद औषध निरंतर महत्वपूर्ण बनती जा रही है क्योंकि इनकी खिलाडि़यों के निष्पादन में सुधार तथा उनकी पुर्नवास और स्वास्थ्य लाभ में अहम भूमिका है. खेलकूद औषध चिकित्सक तथा वैज्ञानिक एथलिटों के कार्य निष्पादन में विशेष योगदान देते हैं क्योंकि वह उनकी प्रतिभा तथा कौशल को निखारते हैं.
- खेलकूद विज्ञान का योगदान उनके मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ‘खेलो भारत कार्यक्रम’ के अंतर्गत और भी महत्वपूर्ण होगा. खेल मंत्री ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप ‘खेलो भारत कार्यक्रम’ को स्कूल तथा कॉलेज स्तर पर ही प्रतिभा को खोजने के लिए तैयार किया गया है.
- खेलो भारत के अंतर्गत 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाडि़यों के लिए अगले वर्ष 31 जनवरी 2018 से 8 फरवरी 2018 तक राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद आयोजित किए जाएंगे. यह स्कूल खेलकूद स्प्रिंग बोर्ड के रूप में काम करेगा. पहली बार खेलकूद उद्घोषक राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद का सीधा प्रसारण करेगा.
- इस उत्सव में शीर्ष 1 हजार एथलिट 8 वर्ष के लिए 5 लाख रूपये की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के पात्र होंगें. यह मंत्रालय प्रत्येक वर्ष 1 हजार और एथलिटों को शामिल करता रहेगा ताकि युवा प्रतिभाओं का एक पूल बनाया जा सके.
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर
स्रोत (पीआईबी)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation