भारत के स्टार बैडमिन्टन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने 18 जून 2017 को इंडोनेशिया सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया है. श्रीकांत ने जकार्ता में खेले गए फाइनल में जापान के काजुमासा सकाई को 21-11, 21-19 से हाराकर खिताब अपने नाम किया.
वह यह खिताब जीतने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. सायना नेहवाल ने इससे पहले वर्ष 2010 और वर्ष 2012 में दो बार यह खिताब अपने नाम किया है. उनकी इस जीत पर भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने उन्हें पांच लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है. श्रीकांत ने छह अंक हासिल करते हुए स्कोर 19-9 कर दिया और बढ़त को कायम रखते हुए 21-11 से पहला गेम जीता.
दूसरे गेम में क्वालीफायर से फाइनल तक का रास्ता तय करने वाले साकाई ने श्रीकांत को अच्छी टक्कर दी. साकाई ने पहला अंक लेते हुए अपनी बढ़त को कायम रखा तथा12-6 से श्रीकांत से आगे निकल गए. श्रीकांत ने लगातार चार अंक हासिल किए और स्कोर 12-10 किया. श्रीकांत ने यहां से गेम में वापसी की और साकाई के साथ 19-19 से बराबरी की. इस मौके पर श्रीकांत ने बिना कोई चूक किए दो अंक हासिल किए और 21-19 से दूसरे गेम को अपने नाम करने के साथ ही खिताब पर कब्जा जमाया.
श्रीकांत ने इससे पहले टूनार्मेंट के दूसरे दौर में नौंवीं विश्व वरीयता प्राप्त डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी जान ओ जोगेर्सेन को मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा था.
किदाम्बी श्रीकांत के बारे में:
• श्रीकांत का जन्म 07 फरवरी 1993 को आंध्रप्रदेश राज्य के गुंटूर में हुआ था.
• श्रीकांत का यह चौथा सुपर सीरीज फाइनल था, जो अप्रैल में सिंगापुर में भी खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे और उन्होंने 2015 इंडिया ओपन जीता था.
• किदाम्बी श्रीकांत एक भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी है.
• उन्होंने वर्ष 2014 में चाइना ओपन सुपर सीरीज़ प्रीमियर का खिताब भी जीता था.
• उन्होंने गोपीचन्द बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद से खेल का प्रशिक्षण लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation