भारत की सृष्टि कौर 26 अप्रैल 2017 को मिस टीन यूनिवर्स 2017 चुनी गयीं. यह कार्यक्रम निकारागुआ के रुबेन डारियो नेशनल थिएटर में आयोजित किया गया.
लंदन के कॉलेज ऑफ़ फैशन में पढ़ीं सृष्टि ने निवेल्स गोंजालेज़ को हराकर यह ख़िताब जीता. इस प्रतियोगिता में उन्होंने दुनिया भर की 25 कंटेस्टेंट को हराया.
मेक्सिको की एरी ट्रावा दूसरे और कनाडा की समांथा पिएरे प्रतियोगिता में दूसरे व तीसरे नंबर पर रहीं.
फिलीपींस की शिरले अगस्टिन टीन पॉपुलर, जबकि कोस्टा रिका की निकोल ओबांडो मिस टीन चार्म का खिताब जीतने में सफल रहीं.
कॉस्ट्यूम अवार्ड में भी उन्होंने पहला स्थान हासिल किया. सृष्टि ने इस प्रतियोगिता में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम अवार्ड भी जीता. प्रतियोगिता के दौरान सृष्टि जो आकर्षक ड्रेस पहनी थीं उसपर भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर बना हुआ था.
गौरतलब है कि सृष्टि कौर दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा की रहने वाली हैं.
मिस टीन यूनिवर्स
• यह एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसमें विश्व भर से प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं.
• इसमें 15 से 19 वर्ष की किशोरियां भाग लेती हैं.
• इसका आयोजन वर्ष में एक बार होता है.
• इसमें भाग लेने वाली किशोरियों की शारीरिक सुंदरता, व्यक्तित्व, प्रतिभा एवं बुद्धिमता को भी परखा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation