सृष्टि कौर मिस टीन यूनिवर्स चुनी गयीं

Apr 27, 2017, 10:25 IST

मेक्सिको की एरी ट्रावा दूसरे और कनाडा की समांथा पिएरे प्रतियोगिता में दूसरे व तीसरे नंबर पर रहीं.

Srishti Kaur crowned Miss Teen Universe 2017भारत की सृष्टि कौर 26 अप्रैल 2017 को मिस टीन यूनिवर्स 2017 चुनी गयीं. यह कार्यक्रम निकारागुआ के रुबेन डारियो नेशनल थिएटर में आयोजित किया गया.

लंदन के कॉलेज ऑफ़ फैशन में पढ़ीं सृष्टि ने निवेल्स गोंजालेज़ को हराकर यह ख़िताब जीता. इस प्रतियोगिता में उन्होंने दुनिया भर की 25 कंटेस्टेंट को हराया.

मेक्सिको की एरी ट्रावा दूसरे और कनाडा की समांथा पिएरे प्रतियोगिता में दूसरे व तीसरे नंबर पर रहीं.

फिलीपींस की शिरले अगस्टिन टीन पॉपुलर, जबकि कोस्टा रिका की निकोल ओबांडो मिस टीन चार्म का खिताब जीतने में सफल रहीं.

कॉस्ट्यूम अवार्ड में भी उन्होंने पहला स्थान हासिल किया. सृष्टि ने इस प्रतियोगिता में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम अवार्ड भी जीता. प्रतियोगिता के दौरान सृष्टि जो आकर्षक ड्रेस पहनी थीं उसपर भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर बना हुआ था.

गौरतलब है कि सृष्टि कौर दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा की रहने वाली हैं.

CA eBook

मिस टीन यूनिवर्स

•    यह एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसमें विश्व भर से प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं.

•    इसमें 15 से 19 वर्ष की किशोरियां भाग लेती हैं.

•    इसका आयोजन वर्ष में एक बार होता है.

•    इसमें भाग लेने वाली किशोरियों की शारीरिक सुंदरता, व्यक्तित्व, प्रतिभा एवं बुद्धिमता को भी परखा जाता है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News