उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा की. इसके अलावा 4 अन्य नीतिगत मामलों पर निर्णय किया गया. प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार प्रदेश में जिला मुख्यालय को 24 घंटे तथा उपजिला और ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे विद्युत् आपूर्ति की जाएगी.
सरकार ने यह भी निर्णय किया कि वर्ष 2018 तक प्रदेश में सभी जगह और तीर्थ स्थलों पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं में जोड़े गए शब्द "समाजवादी" को सभी सरकारी योजनाओं से हटाने के आदेश भी किए.
प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति-
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निर्णय किया कि आगामी 14 अप्रैल से सभी जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
- तहसील और गांव स्तर पर भी 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी.
- विद्युत् आपूर्ति को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी बैठक की. दोनों मंत्रियोप्न के मध्य वर्ष 2018 तक पूरे प्रदेश और तीर्थ स्थलों पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था किए जाने का निर्णय किया गया.
सरकारी योजनाओं से 'समाजवादी' शब्द हटाया-
- उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार द्वारा अधिकतर योजनाओं की शुरुआत में 'समाजवादी' शब्द जोड़ा गया था, जैसे कि समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी एंबुलेंस सेवा, समाजवादी स्मार्ट फोन योजना आदि.
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी योजनाओं से 'समाजवादी' शब्द को हटाने का फैसला किया.
- उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी योजनाओं में समाजवादी की जगह मुख्यमंत्री शब्द जोड़ा जाएगा.
पश्चिमी यूपी में एयरपोर्ट निर्माण-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक एयरपोर्ट के निर्माण का निर्णय लिया है.
- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जेवर में एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी प्रदान की थी.
- उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने जेवर में ही एयरपोर्ट बनाने पर दोबारा विचार किया.
यूपी के विकास हेतु गुजरात मॉडल-
- उत्तर प्रदेश में कारोबार व उद्योगों को बढ़ाने देने हेतु यूपी में प्रदेश सरकार गुजरात मॉडल को अपना सकती है.
- इसके तहत योगी सरकार द्वारा ऑनलाइन एप भी शुरू किया जा सकता है. इसमें बुंदेलखंड का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation