ताजमहल में बाहरी लोगों को नमाज़ पढ़ने की अनुमति नहीं: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है और इसलिए ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

Jul 10, 2018, 09:49 IST
Supreme court refused namaz permission to non locals at Taj Mahal
Supreme court refused namaz permission to non locals at Taj Mahal

उच्चतम न्यायालय ने  09 जुलाई 2018 को यह फैसला सुनाया कि ताजमहल परिसर में स्थित मस्जिद में बाहरी व्यक्तियों को नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आगरा प्रशासन के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला


•    न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है और लोग दूसरी मस्जिदों में भी नमाज पढ़ सकते हैं.

•    ताजमहल मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सैयद इब्राहीम हुसैन जैदी ने अपनी याचिका में आगरा प्रशासन के 24 जनवरी 2018 के आदेश को चुनौती दी थी.

•    सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने सवाल किया, ‘‘इस नमाज के लिये उन्हें ताजमहल में ही क्यों जाना चाहिए, और भी दूसरी मस्जिदें हैं, वे वहां नमाज पढ़ सकते हैं.”

•    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है और इसलिए ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

 

यह भी पढ़ें: सैमसंग ने उत्तर प्रदेश में विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री आरंभ की


क्या था विवाद?

  • आगरा प्रशासन के आदेश में सुरक्षा कारणों से आगरा के बाहर के निवासियों को ताजमहल में स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज़ की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही गई थी. आगरा प्रशासन के अनुसार, ताजमहल विश्व के प्रसिद्ध स्मारकों में से एक है तथा इसकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
  • आगरा प्रशासन ने अपने आदेश में कहा था कि जुमे के दिन जिन्हें ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने जाना है वे अपना पहचान पत्र साथ लेकर आएं और सुरक्षाकर्मियों को दिखाएं ताकि ये साबित हो सके कि वे स्थानीय हैं.
  • जबकि याचिकाकर्ता सैयद इब्राहीम हुसैन जैदी का कहना था कि पूरे साल अनेक पर्यटक आगरा आते हैं और उन्हें ताजमहल के भीतर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने का अतिरिक्त जिलाधीश का आदेश मनमाना और गैरकानूनी है.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News