Surat Bullet Train Station: मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) की तैयारी जोरो पर है. इसके लिए कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन साल 2017 में हुआ था. इसका पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन सूरत में होगा. भारतीय रेलवे ने सूरत में बनने वाले बुलेट ट्रेन स्टेशन के ग्राफिकल डिजाइन की पहली झलक भी जारी की है.
आपको बता दें कि सूरत का ये स्टेशन अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन रूट (एमएएचएसआर) के बीच तैयार होने वाला भारत का पहला स्टेशन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बनाए जा रहे सूरत स्टेशन का काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. बाकी स्टेशनों के मुकाबले इस रूट पर सूरत स्टेशन सबसे पहले बनकर तैयार हो जाएगा.
देश का पहला बुलेट ट्रेन
आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, देश का पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है. इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) को सौंपी गई है.
इतने किलोमीटर लंबे रूट पर होंगे कुल 12 स्टेशन
508 किलोमीटर के मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर कुल 12 स्टेशन होंगे. ये स्टेशन साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे तथा मुंबई में बनाए जाएंगे. आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन को 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाए जाने का प्लान है.
भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने भारत के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन का एक ग्राफिक प्रतिनिधित्व साझा किया. इसे सूरत में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्टेशन निर्माण परियोजना के दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मल्टी-लेवल स्टेशन का ये बाहरी भाग होगा तथा स्टेशन का अंदरूनी हिस्सा एक जगमगाते हीरे की तरह होगा.
Sharing with you all, 1st glimpse of graphical representation of Surat's Bullet Train station.
— Darshana Jardosh (@DarshanaJardosh) February 10, 2022
The state-of-the-art multi-level station will have external facade and interiors of the station resemble a sparkling diamond - the pride of Surat city. #NayeBharatKiNayiRail #Surat pic.twitter.com/YQppvzEF8Z
सूरत के अलावा, तीन अन्य स्टेशनों यानी वापी, भरूच और बिलिमोरा को भी बुलेट ट्रेन स्टेशनों के रूप में विकसित किया जा रहा है. ये सभी चार स्टेशनों पर काम तेज कर दिया गया है और इसे भी दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना: एक नजर में
| प्रोजेक्ट नाम | मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना |
| परियोजना प्राधिकरण | नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) |
| प्रोजेक्ट की शुरुआत | 2017 |
| पूरा होने की उम्मीद | दिसंबर 2024 |
| रेलवे कॉरिडोर की लंबाई | 508 किलोमीटर |
| कुल परियोजना लागत | 1 लाख करोड़ रुपए |
| विदेशी भागीदार एजेंसी | जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) |
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में खर्च होंगे 1 लाख करोड़
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च होगा. हालांकि, इनमें से 88 हजार करोड़ रुपये जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी द्वारा फंड किया जाएगा. आपको बता दें कि 508 किलोमीटर लंबे इस मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट का 155.76 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र में, 384.04 किलोमीटर हिस्सा गुजरात में तथा 4.3 किलोमीटर हिस्सा दादरा और नगर हवेली में होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation