केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा ने 24 मई 2017 को राष्ट्रीय संग्रहालय में ‘स्वच्छ भारत एप’ का उद्घाटन किया. इस एप का मुख्य उद्देश्य लोगों की स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करना तथा उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना है.
इस एप से देश भर में मौजूद भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के सभी स्मारकों को जोड़ा गया है. किसी भी संरक्षित स्मारक के नजदीक होने की स्थिति में यह स्वयं उस क्षेत्र की स्वच्छता के बारे में जानकारी देगा. इस एप से राष्ट्रीय संग्रहालय की 30 गैलरियों को जोड़ा गया है.
मुख्य बिंदु
• स्वच्छता एप की सेवा देश के 116 स्मारकों के लिए उपलब्ध होगी जिसे भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संचालित किया जायेगा.
• स्मारक में लगाए गये यंत्रों की सहायता से एप का उपयोग कर रहे लोगों से ब्लूटूथ द्वारा जुड़ा जा सकेगा. इसकी रेंज 30 मीटर होगी.
• इस एप की सहायता से यहां आने वाले आगंतुक कूड़ा दिखने पर संस्कृति मंत्रालय से गंदगी की शिकायत कर सकेंगे.
• वे एक फोटो खींचकर एप के माध्यम से इसे मंत्रालय तक पहुंचा सकते हैं.
• इस एप की निगरानी संस्कृीति मंत्रालय द्वारा की जाएगी और यह नागरिकों में स्वच्छता के महत्व को जागृत करने में अहम भूमिका निभाएगा.
• यदि आपके फोन में यह एप नहीं है तब भी स्वच्छ भारत अभियान के बारे में गूगल द्वारा आपको संदेश दिया जाएगा और एप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्रदान किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation