निर्वाचन आयोग द्वारा 19 मई 2016 को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के परिमाण घोषित किये गये.
परिणामों के अनुसार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की प्रमुख एवं मुख्यमंत्री जे जयललिता ने भारी बहुमत प्राप्त किया.
इस जीत से वे प्रदेश के इतिहास में भी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहीं. इससे पहले वर्ष 1989 में मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. उनसे पहले अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम के एम जी रामचंद्रन दो बार लगातार मुख्यमंत्री रहे हैं.
परिणाम
पार्टी | नतीजा |
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) | 134 |
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) | 89 |
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) | 8 |
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) | 1 |
कुल | 232 |
टिप्पणी
जयललिता की जीत के निम्नलिखित कारण हैं:
• विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं को अम्मा ब्रांड के तहत आरंभ किया गया जैसे अम्मा कैंटीन, अम्मा पानी एवं अन्य कल्याणकारी कार्य.
• जयललिता द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को मुफ्त में बांटे गये पंखे, लैपटॉप एवं मिक्सर ने भी उनको वोट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
• एआईएडीएमके के पास गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों का जनसमर्थन हासिल था क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं को आरंभ किये जाने की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation