तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का 5 दिसंबर 2016 को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. वह 68 वर्ष की थीं. जयललिता को कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से आईसीयू में दाख़िल किया गया था.
जयललिता लगभग ढाई महीने से चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में दाख़िल थीं. उन्हें तब फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भती कराया गया था.
जे जयललिता का जन्म 24 फ़रवरी वर्ष 1948 को मैसूर राज्य के मांडया जिले के पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में हुआ था.
यह भी पढ़े: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक
जयललिता से सम्बंधित मुख्य तथ्य:
• जयललिता ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की वर्तमान महासचिव तथा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं.
• उन्हें राज्य की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त था.
• पूर्व में वे मुख्य रूप से तमिल फिल्मों की अभिनेत्री थीं, किन्तु उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड और एक हिंदी तथा एक अँग्रेजी फिल्म में भी काम किया.
• जब वे स्कूल में पढ़ रही थीं तभी उन्होंने 'एपिसल' नाम की अंग्रेजी फिल्म में काम किया था.
• वे 15 वर्ष की आयु में कन्नड फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री की भूमिकाएं करने लगी थीं.
• वर्ष 1965 से 1972 के दौर में उन्होंने अधिकतर फिल्में एमजी रामचंद्रन के साथ की.
• फिल्मी करियर के बाद उन्होने एम॰जी॰ रामचंद्रन के साथ 1982 में राजनीतिक करियर की शुरुआत की.
• उन्होंने 1984 से 1989 के दौरान तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया.
• वर्ष 1987 में रामचंद्रन का निधन के बाद उन्होने खुद को रामचंद्रन की विरासत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.
• वे 24 जून 1991 से 12 मई 1996 तक राज्य की पहली निर्वाचित मुख्यमंत्री और राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री रहीं.
• अप्रैल 2011 में जब 11 दलों के गठबंधन ने 14वीं राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल किया तो वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं.
• उन्होंने 16 मई 2011 को मुख्य मंत्री पद की शपथ लीं और तब से वे राज्य की मुख्यमंत्री थीं.
• राजनीति में उनके समर्थक उन्हें अम्मा कहकर बुलाते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation