तमिलनाडु राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की योजना उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) में साम्मिलित होने के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ तमिलनाडु सरकार और उसकी बिजली वितरण कंपनी टैनजेडको ने किए.
समझौता के मुख्य तथ्य-
- तमिलनाडु के उदय योजना में शामिल होने के साथ उदय योजना के अतंर्गत देश की बिजली वितरण कंपनियों का 92 प्रतिशत ऋण कवर कर लिया गया.
- समझौते के तहत उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) बिजली वितरण कंपनी के संचालन और वित्तीय कायाकल्प हेतु संसाधन उपलब्ध कराएगी.
- समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय ऊर्जा, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा व खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने की.
- उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) के माध्यम से केंद्र सरकार देश में राज्य बिजली बोर्ड को वित्तीय मदद प्रदान करती है.
- राज्य सरकार ने इस अवसर पर जनता हेतु सातों दिन 24 घंटे बिजली देने के दस्तावेज पर भी हस्ताक्षर किए.
तमिलनाडु को लाभ-
- तमिलनाडु को उदय योजना से लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ होगा.
- केंद्र सरकार की योजना उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) में शामिल होने से तमिलनाडु को ब्याज लागत में बचत होगी.
- एटी तथा सी और ट्रांसमिशन क्षति में कमी राज्य ऊर्जा सक्षमता में सक्रिय होगा और कोयला सुधारों के माध्यम से लगभग 11000 करोड़ रुपये का विशुद्ध लाभ होगा.
- तमिलनाडु राज्य सरकार ने उदय योजना के अंतर्गत सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके राज्य सरकार की बिजली वितरण कंपनी टैनजेडको के 30,420 करोड़ रुपये ऋण का 75 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार ने ले लिया.
- उदय योजना में शेष ऋण के पुनः मूल्य निर्धारण या स्टेट गारंटीड डिस्कॉम बांड औसत वर्तमान ब्याज दर से 3-4 प्रतिशत कम करके तमिलनाडु राज्य सरकार की उधारी में कमी तथा शेष उधारी पर ब्याज दर में कमी से 950 करोड़ रूपये की बचत कर सकेगा.
उदय योजना के बारे में-
- उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) का भारत सरकार ने 20 नवम्बर, 2015 को शुभारम्भ किया.
- इस योजना का उद्देश्य ऋण बोझ से दबी वितरण कंपनियों में वित्तीय स्थायित्व लाना है.
- तमिलनाडु उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) में शामिल होने वाला 21वां राज्य बना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation