टाटा समूह की वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने इंजन को ठंडा रखने वाले उपकरण की आपूर्ति करने वाली कंपनी टाइटन एक्स का 14 अगस्त 2016 को अधिग्रहण करने की घोषणा की.
इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है.
टाइटन एक्स के बारे में-
- कंपनी के अनुसार टाइटन एक्स वाणिज्यिक वाहन उद्योग को इंजन एवं पावरट्रेन को ठंडा रखने वाले उपकरण की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है
- इसके उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, यूरोप और चीन में संयंत्र है.
- इसकी सालाना बिक्री करीब 20 करोड़ डॉलर है.
- इसका स्वामित्व ईक्यूटी अपॉरचुनिटी एंड फोरियरट्रांसफॉर्म के पास है.
टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (टाटा ऑटोकॉम्प) के बारे में-
- टाटा समूह एक निजी व्यवसायिक समूह है जिसका मुख्यालय मुंबई में है.
- टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (टाटा ऑटोकॉम्प), टाटा समूह अक एक उपक्रम है.
- टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (टाटा ऑटोकॉम्प), भारत के तथा विश्व के ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विप्मेंट निर्माताओं तथा टियर 1 के सप्लायर्स के लिए उत्पाद तथा सेवाएं करता है.
- टाटा ऑटोकॉम्प की क्षमता ऑटोमोटिव इंटीरियर तथा ऐक्स्टीरियर प्लास्टिक्स के साथ-साथ अनेक ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स में है
- इसका मुख्यालय पुणे में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation