भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स द्वारा 2 फरवरी 2017 को नया उप-ब्रांड टैमो (TAMO) लॉन्च किये जाने की घोषणा की गयी.
टाटा मोटर्स यह ब्रांड नए यात्री परिवहन वाहन (पीवी) रणनीति के तहत आरंभ कर रही है. इस ब्रांड के तहत अत्याधुनिक प्रणाली युक्त वाहनों का निर्माण किया जायेगा जो भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप होंगे.
टाटा मोटर्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह उप-ब्रांड नई तकनीकों के लिए नवाचार, व्यापारिक मॉडल और भागीदारी के लिए पोषक केंद्र के रूप में काम करेगा तथा भविष्य के परिवहन समाधान को परिभाषित करेगा.
कंपनी ने कहा टैमो नामक यह ब्रांड टाटा मोटर्स के तहत ही एक अलग विभाग के तौर पर कार्य करेगा. यह शुरूआती दौर में कम संख्या में उत्पादन और कम निवेश वाले मॉडल के हिसाब से काम करेगा. यह एक खुला मंच होगा जो विभिन्न वैश्विक स्टार्टअप्स के साथ मिलकर तेजी से बदल रहे वाहन बाजार के लिए भविष्योन्मुखी उत्पादों एवं सेवाओं का सृजन करेगा. टैमो एक डिजिटल इको-सिस्टम बनाएगा जिसका वाणिज्यिक उपयोग बाद में टाटा मोटर्स द्वारा मुख्य बाजार के लिए किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation