
जर्मनी के पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर को 21 जून 2017 को लंदन में एक अदालत द्वारा दिवालिया घोषित किया गया. वे लंबे समय से लिया गया कर्ज नहीं चुका पा रहे थे.
बोरिस बेकर तीन बार विम्बल्डन चैंपियन रहे हैं. उनके मामले की सुनवाई कर रही अदालत में वकीलों ने उन्हें अंतिम मौका दिए जाने की अपील की लेकिन रजिस्ट्रार क्स्टिन डेरेट ने इस मामले को स्थगित करते हुआ कहा कि उन्हें दिवालिया घोषित किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि बोरिस बेकर वर्ष 2015 से ही लिया हुआ कर्जा नहीं चुका पा रहे हैं. उनके दिवालिये का आवेदन निजी बैंकर अरबुथनोट लाथम एंड कंपनी द्वारा किया गया था.
बोरिस बेकर
• बोरिस बेकर का जन्म 22 नवम्बर 1967 को जर्मनी में हुआ.
• उन्होंने अपने करियर में कुल 49 प्रतियोगिताओं में फाइनल मैच जीता.
• बेकर ने पहला विंबलडन ख़िताब 17 वर्ष की आयु में 1985 में जीता था. वे यह ख़िताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.
• उन्होंने टेनिस में कुल तीन बार विम्बल्डन ख़िताब जीता.
• डेविस कप में बोरिस बेकर और जॉन सेरॉय के बीच 1986 में हुआ मुकाबला सबसे लंबा मुकाबला था. यह मुकाबला 06 घंटे 22 मिनट तक चला था.
• उन्हें वर्ष 1991 में सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुई थी.
• बेकर ने 1991, 1996 में ऑस्ट्रलियाई ओपन, 1987, 1989 और 1991 में फ्रेंच ओपन, 1985, 1989 और 1991 में विंबलडन तथा 1989 में अमेरिकी ओपन ख़िताब जीता था.
• उन्होंने 30 जून 1999 को टेनिस से संन्यास लिया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation