थेरेसा मे ने 13 जुलाई 2016 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया. उन्हें मार्गरेट थैचर के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ.
थेरेसा (59) ने बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री पद का प्रभार ग्रहण किया.
उन्होंने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के बीच एकता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वह यूरोपियन यूनियन से निकलने की चुनौती से निपटेंगी और विश्व में ब्रिटेन के लिए साहसिक एवं नई सकारात्मक भूमिका तैयार करेंगी.
थेरेसा मे
• थेरेसा मे वर्ष 1997 से मेडेनहेड से कंजरवेटिव पार्टी की सांसद हैं.
• वे वर्ष 1977 से 1983 तक बैंक ऑफ इंग्लैं ड में भी कार्यरत रहीं.
• वर्ष 2002-03 के दौरान वह कंजरवेटिव पार्टी की चेयरमैन भी रहीं.
• वर्ष 2010 में डेविड कैमरन के नेतृत्वप में गठबंधन सरकार के बनने के बाद वह कैबिनेट में होम सेक्रेट्री रहीं.
• वर्ष 2015 के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के लगातार दूसरी बार सत्ताक में आने के बाद उन्हें फिर से होम सेक्रेट्री चुना गया.
पृष्ठभूमि
ब्रेग्ज़िट मत विभाजन के बाद कंजरवेटिव पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे अपनी अपारंपरिक राजनीतिक शैली को वाले कंजरवेटिव नेता बने बोरिस जॉनसन (52) का नाम लिया जा रहा था. उन्होंलने 23 जून के जनमत संग्रह में ब्रेग्ज़िट खेमे का नेतृत्व किया था लेकिन बाद में उन्हों ने पार्टी का नेतृत्वे करने से इनकार कर दिया था.
इसके पश्चात् अंतिम रूप से मुख्य मुकाबला दो महिला राजनेताओं गृह मंत्री थेरेसा मे और ऊर्जा मंत्री आंद्रिया लीडसम के बीच रहा. पार्टी में थेरेसा के पक्ष में बढ़ते समर्थन के बीच 11 जुलाई को ऊर्जा मंत्री आंद्रिया के हटने के बाद थेरेसा का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation