टैक्सी सर्विस में प्रतिस्पर्धा के चलते राष्ट्रीय राजधानी में प्राइवेट टैक्सी चालकों ने इसका एक संगठित हल निकालने के प्रयास में सेवा कैब नाम से पहल आरंभ की. मोबाइल एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता ओला और उबर की कमीशन नीति के चलते मोबाइल संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित नया उद्यम 'सेवा कैब' चालू किया है.
टैक्सी चालकों का का मानना है कि यदि बाजार प्रतिस्पर्धा ग्राहकों के हक में है तो वे भी ओला उबर को चुनौती दे सकते हैं. इसमें बड़ी संख्या में टैक्सी चालक जुड़ रहे हैं.
सेवा कैब
• सेवा कैब का किराया पांच रुपये किलोमीटर से आरंभ होता है.
• ओला उबर की ही भांति घर या दफ्तर में बैठे इसकी बुकिंग भी एप्प के माध्यम से की जा सकती है.
• एप्प की बुकिंग के अलावा इसे सामान्य टैक्सियों की तरह सीधे टैक्सी स्टैंड से भी बुक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा राज्य सरकार ने दिल्ली से सोनीपत मेट्रो लाइन को स्वीकृति दी
• इस स्टार्ट-अप ने अपने नेटवर्क पर सर्ज प्राइसिंग की नीति लागू नहीं करने का निर्णय किया है.
• नौ चालकों की संचालन परिषद 'चालक शक्ति' द्वारा संचालित यह सेवा दिल्ली से शुरू की गयी है.
ओला और उबर कंपनियां चालकों से हर बुकिंग का लगभग 27 प्रतिशत वसूल लेते हैं. इसमें 20 प्रतिशत कमीशन, 6 प्रतिशत सेवा कर तथा एक प्रतिशत स्रोत पर कर कटौती के रूप में लिया जाता है. इसके चलते चालकों का मुनाफा कम हो जाता है. फ़िलहाल 2,000 चालक सेवा कैब से जुड़े हैं तथा 10 जुलाई तक यह संख्या 3,000 तक पहुंच जाने का अनुमान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation