टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने हाल ही में कहा कि यदि अगले साल तक भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पाता तो फिर एक साल के लिए स्थगित किए गए टोक्यो 2020 खेलों को रद्द कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण खेलों में पहले ही एक साल की देरी हो गयी है.
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अब 23 जुलाई 2021 से होगा, लेकिन टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि इन्हें आगे स्थगित करना संभव नहीं है. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर अगले साल तक भी इस महामारी पर काबू नहीं पाया जा सका तो खेलों को रद्द कर दिया जाएगा.
जापान चिकित्सा संघ ने क्या कहा?
जापान चिकित्सा संघ (जेएमए) के प्रमुख ने आगाह किया कि यदि कोरोनावायरस के लिए 'प्रभावी टीका' विकसित नहीं किया जाता है तो फिर खेलों का आयोजन करना बहुत मुश्किल होगा. जेएमए के अध्यक्ष योशिताके योकोकुरा ने कहा कि जब तक प्रभावी वैक्सीन नहीं मिल जाती है तब तक इनका आयोजन बेहद मुश्किल होगा.
कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी
टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाले जाने के बावजूद इसका नाम टोक्यो ओलंपिक 2020 ही रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि वह साल 2024 में होने वाले आयोजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देना चाहती है. ज्यादा देरी होने की वजह से ओलंपिक के भविष्य के आयोजन पर भी सीधा प्रभाव पड़ेगा.
वायरस पर काबू पाना बहुत जरुरी
टोक्यो 2020 ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि इससे पहले विश्व युद्ध के समय ही ओलिंपिक को रद्द किया गया था. उन्होंने कोरोनावायरस से लड़ाई को ‘एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग’ करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर वायरस पर नियंत्रण पा लिया जाता है तो हम अगली गर्मियों में जरूर इन खेलों का आयोजन करेंगे.
पहली बार ओलिंपिक टाले गए
124 साल के इतिहास में ओलिंपिक तीन बार रद्द हुए हैं और पहली बार टाले गए हैं. पहले विश्व युद्ध के चलते बर्लिन (1916), टोक्यो (1940) और लंदन (1944) गेम्स को कैंसिल करना पड़ा था. यह पहला मौका नहीं है, जब टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक को टाला गया. साल 1940 में इस शहर को पहली बार इन खेलों की मेजबानी मिली थी. लेकिन, चीन से युद्ध की वजह से यह गेम्स रद्द हो गए.
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने स्पष्ट किया था कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण अगर इन खेलों को फिर से स्थगित किया जाता है तो उनके पास कोई दूसरी योजना नहीं है. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि यदि अगले साल तक भी कोरोना पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका तो खेलों को रद्द कर दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation