दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री एवं निर्देशक विजया निर्मला का दिल का दौरा पड़ने से 26 जून 2019 को निधन हो गया. उनके परिवार में पति कृष्णा और बेटा नरेश हैं.
उन्होंने करीब 44 तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया है और ऐसा करने वाली पहली महिला फिल्म निर्देशक होने के वजह से साल 2002 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया.
विजया निर्मला के बारे में:
• विजया निर्मला का जन्म 20 जनवरी 1946 को तमिलनाडु में हुआ था. तेलेगु सिनेमा में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है.
• उन्हें साल 2008 में तेलुगु सिनेमा के पुरस्कार रघुपीठ वेंकैया अवॉर्ड से नवाजा गया था. विजया निर्मला ने मात्र सात साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
• विजया निर्मला ने इंगा वीत्तू पेने, पनामा पासामा, ए ऐनम जैसी कई फिल्मों में काम किया. साक्षी फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात एक्टर कृष्णा से जिनसे उन्होंने दूसरी शादी रचाई. दोनों ने लगभग 47 फिल्मों में काम किया.
• विजया निर्मला एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक है, जो मुख्यतः तेलुगू सिनेमा में काम करतीं थी.
• विजया निर्मला ने मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा की करीब 200 फिल्मों काम किया. उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया था.
यह भी पढ़ें: मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का अदालत में सुनवाई के दौरान निधन, जाने विस्तार से
• विजया निर्मला को फिल्मी दुनिया की सूझबूझ विरासत में मिली थी, क्योंकि उनके पिता एक फिल्म प्रोडक्शन में काम करते थे.
• उन्होंने 11 साल की उम्र में तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था. उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता था. तेलुगु के अलावा उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया.
• उन्होंने 3 लाख के बजट पर एक मलयालम फिल्म के साथ निर्देशक की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गिरीश कर्नाड का निधन, जाने विस्तार से
Comments
All Comments (0)
Join the conversation