टॉप -10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 21 दिसंबर से 26 दिसंबर 2020

Dec 26, 2020, 16:47 IST

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –NCC डिजिटल फोरम और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं. 

Top 10 Hindi Current Affairs
Top 10 Hindi Current Affairs

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –NCC डिजिटल फोरम और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं. 

1.रक्षा सचिव ने की NCC डिजिटल फोरम की शुरुआत

यह डिजिटल फोरम विभिन्न NCC गतिविधियों के अपने अनुभव साझा करने के लिए पूरे देश में नेशनल  कैडेट कोर कैडेटों को एक मंच प्रदान करेगा. NCC डिजिटल फोरम NCC के डिजिटलीकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप है.

यह डिजिटल फोरम NCC कैडेटों को NCC प्रशिक्षण, सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास के साथ  खेल और साहसिक गतिविधियों, राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता से संबंधित विभिन्न  मुद्दों पर अपने अनुभव, राय और सुझाव आपस में साझा करने में मदद करेगा.

 

2.भारतीय खिलाड़ी सतनाम सिंह डोप में फंसे, लगा दो साल का बैन

नाडा की तरफ से लगाया गया प्रतिबंध 19 नवंबर 2019 से लागू होगा और 18 नवंबर 2021 को खत्म होगा. इस दौरान वे भारत के लिए किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पंजाब के खिलाड़ी को साल 2015 में एनबीए टीम डलास मेवरिक्स में चुना गया था.

सतनाम सिंह दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) की तैयारियों के लिए लगाए गए शिविर के दौरान नाडा की तरफ से बेंगलुरु में टूर्नमेंट के बाहर आयोजित हुए परीक्षण में विफल रहे थे. उस समय सतनाम सिंह ने इससे इन्कार किया था, लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार कर लिया था.

 

3.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का किया उद्घाटन

इस हाईवे प्रोजेक्ट के निर्माण में लगभग 8,341 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है इससे राजस्थान में विकास का मार्ग प्रशस्त करने से लेकर, राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास होगा.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 21 दिसंबर को तेलंगाना में 14 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की वर्चुअल माध्यम से नींव रखी और उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में 13,169 करोड़ रुपये लागत की 765.66 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं.

 

4.सौरमंडल के बाहर से पहली बार मिले रेडियो संकेत, जानें विस्तार से

जर्नल ‘ऐस्ट्रोनॉमी ऐंड एस्ट्रोफिजिक्स’ में प्रकाशित रिसर्च पेपर में बताया गया कि केवल टाउ बूट्स ग्रह प्रणाली से ही निकल रहे रेडियो संकेत का पता चला है जो शायद ग्रह के विशेष चुंबकीय क्षेत्र की वजह से निकल रहे हैं. इसके बहुत करीब गैस से बना ग्रह चक्कर लगा रहा है और जिसे कथित ‘गर्म बृहस्पति’ के नाम से भी जाना जाता है.

उल्लेखनीय है कि पृथ्वी का चुंबीय क्षेत्र सौर तूफानों के खतरों से बचाता है और इस ग्रह को जीवन लायक बनाता है. रिसर्चर जेक डी टर्नर ने कहा कि सौर मंडल के बाहर के ग्रह पर पृथ्वी जैसा चुंबकीय क्षेत्र संभावित जीवन योग्य अवस्था में योगदान दे सकता है क्योंकि यह उसके वायुमंडल को सौर तूफान और ब्रह्मांड के घातक किरणों से बचाता है.

 

5.बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को न्यू जर्सी ने दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

धर्मेंद्र बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से एक हैं. इन्होंने लंबे समय तक सिनेमा के लिए काम किया है. विधानमंडल के दोनों सदनों ने फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले धर्मेंद्र को पुरस्कार देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. धर्मेंद्र ने छह दशक के अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और लोगों का मनोरंजन किया हैं.

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी. धर्मेंद्र ने इस फिल्म के बाद हकीकत, आई मिलन की बेला, बाजी, मेरा गांव मेरा देश, लोफर, जुगनू, प्रतिज्ञा, शोले, ड्रीम गर्ल और चाचा भतीजा सहित बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों केो दिलों को जीता है.

 

6.Boxing World Cup: भारत ने मुक्केबाजी विश्व कप में 3 गोल्ड समेत जीते 9 पदक

भारत ने इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते और वह संपूर्ण तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. भारत की एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने सेमीफाइनल में प्रभावित किया और खिताबी मुकाबले में जर्मनी की स्थानीय मुक्केबाज माया क्लेनहंस को शिकस्त खिलाफ मुकाबला किया.

पुरुष वर्ग में 19 दिसंबर 2020 को अमित पंघाल (52 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें फाइनल में वॉकओवर मिला. अनुभवी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, क्योंकि चोट के कारण वे फाइनल खेलने के लिए रिंग पर नहीं उतर पाए.

 

7.अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी को लीजन ऑफ मेरिटपुरस्कार से सम्मानित किया

ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘अपने नेतृत्व में अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने हेतु लीजन ऑफ मेरिट’’ पुरस्कार प्रदान किया. प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान ‘चीफ कमांडर ऑफ द लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार दिया गया, जो केवल सरकार या राष्ट्र प्रमुख को दिया जाता है.

लीजन ऑफ मेरिट अमेरिका के सबसे सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, जो कि किसी देश या सरकार के प्रमुख को दिया जाता है. कांग्रेस द्वारा 20 जुलाई 1942 को लीजन ऑफ मेरिट मेडल की स्थापना की गई थी. यह अमेरिकी सेना और विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है.

 

8.यूपी सरकार ने भूमि विवाद खत्म करने को 'Varasat' योजना शुरू की

इस मुहिम से जमीन और संपत्ति को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद खत्म होंगे और विवादित संपत्तियों को निशाना बनाने वाले भूमाफिया द्वारा ग्रामीणों के शोषण पर रोक लगाई जाएगी. यह राज्य में अपनी तरह का पहला अभियान है. इस अभियान के दौरान यूपी के लगभग 1,08000 राजस्व गांवों में कई सालों से लंबित पड़े वरासत के मामलों का निस्तारण किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस 'Varasat' अभियान के तहत गांवों में उत्तराधिकार को लेकर होने वाले जमीनों के विवाद को जल्दी खत्म किया जाएगा. इस अभियान के दौरान किए गए विवादों के निस्तारण के बाद शासन के वरिष्ठ अधिकारी इसका सत्यापन भी करेंगे.

 

9.हिमाचल प्रदेश में जबरन धर्मांतरणके खिलाफ कानून लागू, जानिए कितनी मिलेगी सजा

हिमाचल प्रदेश धर्म की स्वतंत्रता कानून, 2019 को 18 दिसंबर को राज्य के गृह विभाग द्वारा अधिसूचित कर दिया गया. यह 2006 के कानून की जगह लेगा, जिसे विधानसभा ने निरस्त कर दिया है. अब बड़े राज्य भी ऐसे कानून बनाने की पहल कर रहे हैं.

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले महीने जबरन या धोखेबाजी से धर्मांतरण के खिलाफ एक अध्यादेश को अधिसूचित किया गया था. इसमें विभिन्न श्रेणियों के तहत 10 साल तक की कैद और अधिकतम 50,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

 

10.अमेरिका की स्पेस फोर्स को मिला नया नाम, अब कहलाएंगे गार्जियंस

अमेरिका में लगभग दो साल पहले इस फोर्स के गठन का घोषणा किया गया. यह फोर्स अमेरिका के छठे सशस्‍त्र बल के रूप में सामने आया. इससे जुड़े जवान वास्‍तविक रूप से अंतरिक्ष में तैनात नहीं होते बल्कि अमेरिकी उपग्रहों की सुरक्षा के लिए काम करते हैं.

चीन और रूस के बाद अमेरिका तीसरा देश है, जिसके पास यह फोर्स है. इसके अलावा अमेरिका के दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रूस और चीन एंटी सैटेलाइट हमलों के लिए तैयारी कर चुके हैं. अमेरिका बहुत हद तक मौसम, इंटेलिजेंस के लिए बेहरतर तस्‍वीरों और जीपीए सैटेलाइटों के लिए अंतरिक्ष में स्थित उपग्रहों पर निर्भर करता है.

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News