टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 03 फरवरी से 08 फरवरी 2020

Feb 8, 2020, 14:21 IST

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –आरबीआई और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs in hindi
Top 10 Weekly Current Affairs in hindi

जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –आरबीआई और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

1.RBI ने रेपो दर 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखी, यहां जानें पूरी जानकारी

RBI ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर यथावत रखा. लगातार दूसरी बैठक में रेपो दर को स्थिर रखा गया है. आरबीआई ने पेश मौद्रिक नीति में रेपो रेट और रिवर्स रेपो में कोई बदलाव नहीं किया है.

RBI ने वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर के पांच फीसदी रहने के अनुमान को भी बनाये रखा है. रिवर्स रेपो रेट भी 4.90 प्रतिशत पर बरकरार है. रिवर्स रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंकों को उनकी ओर से आरबीआई में जमा धन पर ब्याज मिलता है.

2.क्या है Public Safety Act: इसके बारे में यहां जाने सबकुछ

यह कानून सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए किसी भी व्यक्ति को दो साल तक बिना मुकदमे गिरफ्तारी या नजरबंदी की अनुमति देता है. पिछले साल उमर अब्दुल्ला के पिता फारुख अब्दुल्ला को भी इस एक्ट के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था.

यह कानून सरकार को अधिकार देता है कि वह ऐसे किसी भी व्यक्ति को हिरासत में ले सकता है जो सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा हो. हिरासत में लिए गए व्यक्ति को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करना होता है.

3.कोरोना वायरस क्या है? चीन में कोरोना वायरस से अब तक 636 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगभग 636 हो गई है. वहीं, इस विषाणु से संक्रमित होने से अब तक लगभग तीस हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है.

कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है. कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. डब्ल्यूएचओ ने चीन में फैले इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है. चीन में फैला कोरोना वायरस विश्व के कई देशों में दस्तक दे रहा है.

4.Donald Trump की बड़ी जीत, अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति को महाभियोग के सभी आरोपों से किया बरी

अमेरिकी सीनेट ने हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोपों से बरी कर दिया. इस खबर के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प को बड़ी राहत मिली है.

डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग का आरोप लगने के बावजूद दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले पहले व्यक्ति हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप था कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया है. अमरीकी इतिहास में अभी तक किसी भी राष्ट्रपति को महाभियोग के जरिए हटाया नहीं जा सका है.

5.UNESCO ने जयपुर को World Heritage City का प्रमाण पत्र दिया

यूनेस्को की महानिदेशक आंद्रे अजोले ने कहा कि जयपुर के लोगों ने टिकाऊ भविष्य के निर्माण हेतु सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के जो प्रयास किए हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता दी. जयपुर शहर की स्थापना साल 1727 में राजा जयसिंह ने की थी.

जयपुर को हेरिटेज सिटी का दर्जा मिलने से घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोकल अर्थव्यवस्था को बढावा मिलेगा. राजस्थान में 37 विश्व धरोहर स्थल हैं. इनमें चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़, जैसलमेर, रणथंभौर और गागरोन किला शामिल हैं.

6.प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला, राम मंदिर ट्रस्ट का नाम होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में इस बात की घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संदर्भ में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है.

7.Bhutan में भारत के पर्यटकों की Free Entry खत्म, अब देना होगा शुल्क

हाल ही में भूटान ने क्षेत्रीय पर्यटकों के लिए एक नई प्रणाली शुरू की है. इस प्रणाली को 'सतत विकास शुल्क' कहा गया है. यह शुल्क ना केवल भारत बल्कि मालदीव, बांग्लादेश के पर्यटकों को भी देना होगा. इस शुल्क को ‘सतत विकास शुल्क’ के तौर पर लिया जाएगा.

भारत, मालदीव और बांग्लादेश से आने वाले बच्चों जिनकी उम्र पांच साल से कम है, उन्हें किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. जबकि 6 से 12 साल के बच्चों के लिए 600 रुपए का शुल्क देना होगा. भारत के ज्यादातर पर्यटक भूटान के पश्चिमी क्षेत्र की यात्रा पर जाते हैं.

8.भारत ने क्लासिकल स्वाइन फीवरको नियंत्रित करने का टीका किया विकसित

भारत 1964 से यूके आधारित स्वाइन फीवर वैक्सीन का उपयोग कर रहा है. नए टीके को छह आईवीआरआई वैज्ञानिकों की टीम द्वारा विकसित किया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार देश में टीकों की दो करोड़ खुराक की वार्षिक आवश्यकता है लेकिन उपलब्धता मात्र 12 लाख खुराक की ही है.

वैज्ञानिकों ने सैल कल्चर से टीके बनाने की विधि खोज ली है. इस विधि को खोजने के बाद  अब खरगोश को मारने नहीं पड़ेंगे. यह टीका खरगोशों की रक्षा करने में मदद करेगा.

9.भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘SAMPRITI-IX’ मेघालय में शुरू

यह अभ्यास भारत और बंगलादेश के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का प्रयास है. इस दौरान संयुक्त राष्‍ट्र के निर्देश के तहत उग्रवाद एवं आतंकवाद से निपटने में रणनीतिक कार्रवाई का भी अभ्‍यास किया जाएगा.

यह सैन्य अभ्यास एक साल बांग्लादेश में तथा दूसरे साल भारत में होता है. इस अभ्यास का मकसद दोनों पड़ोसी देशों की सेनाओं के मध्य सकारात्मक संबंध बनाना है. भारत और बांग्लादेश दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश हैं. आमतौर पर इन दोनों देशों के बीच संबंध मैत्रीपूर्ण रहे हैं.

10.मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, इन पांच पुरातात्विक स्थलों को विकसित करेगी सरकार

केंद्र सरकार ने इस साल देश के बड़े पुरातात्विक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का भी घोषणा किया है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में संस्कृति, पुरातत्व और पर्यटन को भी महत्व दिया है.

सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के लिए 3150 करोड़ रुपए तथा पर्यटन विकास हेतु 2500 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने पांच पुरातात्विक स्थलों को विकसित करने की घोषणा की है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News