टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 14 फरवरी से 19 फरवरी 2022

Feb 19, 2022, 14:00 IST

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से–रतन टाटा, लासा बुखार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi 14 February to 19 February 2022
Top 10 Weekly Current Affairs Hindi 14 February to 19 February 2022

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से–रतन टाटा, लासा बुखार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

1. Ratan Tata को मिला असम का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, जानें विस्तार से

रतन टाटा को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. बता दें कि असम सरकार ने अपने सर्वोच्च सम्मानों हेतु विभिन्न क्षेत्रों के 19 लोगों को चुना है. यह पुरस्कार रतन टाटा को 24 जनवरी को गुवाहाटी में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान दिया जाना था.

असम वैभव पुरस्कार असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार आधिकारिक तौर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा घोषित किया गया था. असम वैभव पुरस्कार में पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

 

2. What is Lassa fever: लासा बुखार क्या है, जानें इसके लक्षण और बचाव?

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह कोई मामूली या वायरल बुखार नहीं है बल्कि यह चूहों से फैलने वाला बुखार है. यह बुखार बिना लक्षणों के इंसान को गंभीर रूप से बीमार करने की क्षमता रखता है. लासा बुखार मुख्य रूप से पश्चिमी अफ्रीकी देशों के यात्रियों से जुड़ा हुआ है.

लासा बुखार संक्रमित चूहे के मल-मूत्र के माध्यम से फैलता है. यदि कोई व्यक्ति चूहे के मल-मूत्र के संपर्क में आता है, तो संभव है, वो इसकी चपेट में आ सकता है. इसी तरह उस संक्रमित व्यक्ति से दूसरा व्यक्ति भी आसानी से संक्रमित हो सकता है.

 

3. जानें कौन IPS कला रामचंद्रन, जो बनीं गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर

आईपीएस ऑफिसर कला रामचंद्रन ने के.के. राव का स्थान लिया है. इन्हें गुरुग्राम के पास भोंडसी (Bhondsi) में पुलिस प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र में स्थानांतरित किया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि साइबर सिटी के लोगों को ट्रैफिक की सुगमता और उनकी सुरक्षा उनका पहला लक्ष्य होगा.

गुरुग्राम में पुलिस कमिशनरी साल 2007 में बनी थी. गुरुग्राम में इससे पहले एसपी नियुक्त होते थे. सबसे पहले कमिश्नरी बनने के बाद महेंद्रलाल गुरुग्राम के पहले पुलिस कमिश्नर बने थे. आपको बता दें कि इस दौरान आठ पुलिस कमिश्नर बने. वे सभी पुरुष थे. ऐसा पहली बार हुआ है की कोई महिला पुलिस आयुक्त बनी हैं.

 

4. Bappi Lahiri passed away: मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी का निधन

बता दें कि उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बप्पी लाहिड़ी का जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में निधन हो गया. बप्पी लाहिड़ी का जन्म साल 1952 में पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में शास्त्रीय संगीत में एक समृद्ध परंपरा वाले परिवार में हुआ था.

बप्पी दा को लोग 'रॉकस्टार' के नाम से भी जानते थे. बप्पी दा सोना पहनने और हमेशा चश्मा लगाकर पहनने हेतु भी जाने जाते थे. उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है. उन्होंने तीन साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था.

 

5. Govt Bans 54 Chinese Apps: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, चीन के 54 और ऐप्स पर लगेगा प्रतिबंध

केंद्र सरकार का कहना है कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरा है इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का कहना था कि ये ऐप चीन जैसे विदेशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे.

बता दें कि इससे पहले वर्ष 2020 में भी सुरक्षा को खतरा मानते हुए कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे. वहीं अब इस साल यानी वर्ष 2022 में यह पहली बार है जब सरकार द्वारा ऐप्स पर बैन लगाए जा रहे हैं. इन ऐप्स को आईटी कानून की धारा 69ए के अंतर्गत प्रतिबंधित किया गया है.

 

6. इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया PSLV-C52, जानें कैसे काम करेगा यह उपग्रह

यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी52 (PSLV-C52) के द्वारा हुआ. यह साल 2022 का पहला प्रक्षेपण अभियान है. आपको बता दें कि इस मिशन के साथ ही दो अन्य छोटे सैटेलाइट भी अंतरिक्ष में भेजे गए हैं.

पीएसएलवी (PSLV) अपने साथ में दो छोटे उपग्रहों को भी ले गया. इनमें कोलोराडो विश्वविद्यालय, बोल्डर की वायुमंडलीय एवं अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला के सहयोग से तैयार किया गया भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) का उपग्रह इन्सपायरसैट-1 भी शामिल है.

 

7. भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

बता दें कि 21 फरवरी 2022 को विशाखापत्तनम में नौसेना द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रपति की फ्लीट रिव्यू में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘मिलन’ होगा.

यह मिसाइल 400 किलोमीटर तक का लक्ष्य भेदने में सक्षम है. इसे भारत तथा रूस के संयक्त प्रयास से निकसित किया गया है. इस मिसाइल को भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से विकसित किया गया है. डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को विकसित किया है.

 

8. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का Work From Home किया बंद, बॉयोमेट्रिक सिस्टम हुआ शुरू

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने ज्ञापन जारी कर केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों के हरेक कर्मचारी के कार्यालय में उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली को फिर से शुरू कर दिया है.

सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजेशन, फेस मास्क पहनना, फेस कवर पहनना तथा हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना है.

 

9. धरती पर 2 प्रतिशत और बढ़ा तापमान तो बेघर हो जाएंगे इतने लोग: UNEP रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के 1.5°C और 2°C के तापमान बढ़ने के परिणामों का विश्लेषण किया गया है. वैश्विक तापमान में वृद्धि से तूफान, बाढ़, जंगल की आग, सूखा तथा लू के खतरे की आशंका बढ़ जाती है.

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व के 6 सबसे गर्म साल 2015 के बाद दर्ज़ किए गए हैं. इनमे साल 2016, साल 2019 और साल 2020 सबसे गर्म साल रहे हैं. भारत में भी हम इसका प्रभाव देख पा रहे है.

 

10. 2008 Ahmedabad serial bomb blasts: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद

आपको बता दें कि विशेष न्यायाधीश एआर पटेल की अदालत ने 49 अभियुक्तों में से 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है. ये फैसला एक रिकॉर्ड है क्योंकि अभी तक एक साथ इतने सारे लोगों को कभी फांसी की सजा नहीं सुनाई गई है.

गौरतलब है कि अहमदाबाद विस्फोट मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एआर पटेल ने 08 फरवरी को फैसला सुनाते हुए 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने 77 में से 28 आरोपियों को बरी कर दिया था. अहमदाबाद में साल 2008 में सीरियल बम ब्लास्ट (serial bomb blast) हुए थे.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News