जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.
1. भारत और चीन के मध्य संयुक्त युद्धाभ्यास ‘हैंड-इन-हैंड’ का आयोजन
हाल ही में भारत और चीन की सेनाओं के मध्य आयोजित किये जाने वाले हैंड इन हैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास की घोषणा की गई. इस युद्धाभ्यास के अंतर्गत भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य कूटनीति और संपर्क के हिस्से के तौर पर प्रतिवर्ष युद्धाभ्यास हैंड-इन-हैंड आयोजित किया जाता है.
वर्ष 2018 के लिए संयुक्त युद्धाभ्यास चीन के चंगतू में 10 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा. दोनों देशों की सेनाओं के बीच निकटतापूर्ण संबंध बनाना और उसे बढ़ावा देना इस युद्धाभ्यास का लक्ष्य है. दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास से उनकी क्षमता भी बढ़ती है.
2. वर्ष 2018 के साहित्य अकादमी पुरस्कारों की विवरण सहित पूरी सूची
साहित्य अकादमी द्वारा 05 दिसंबर 2018 को वर्ष 2018 के पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 के लिए 24 लेखकों को चुना गया है. इस बार सात कविता-संग्रहों, छह उपन्यासों, छह कहानी संग्रहों, तीन आलोचनाओं और दो निबंध संग्रहों का चयन प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया गया है.
हिन्दी में लेखिका चित्रा मद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जबकि अंग्रेजी में अनीस सलीम को उनके उपन्यास ‘ द ब्लाइंड लेडीज़ डीसेंडेंट्स’ के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.
3. सुप्रीम कोर्ट ने गवाह संरक्षण योजना को मंज़ूरी दी
सुप्रीम कोर्ट ने 05 दिसंबर 2018 को केंद्र की गवाह संरक्षण योजना के मसौदे को मंजूरी दे दी और सभी राज्यों को इस संबंध में संसद द्वारा कानून बनाए जाने तक इसका पालन करने का निर्देश दिया है. जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अब्दुल नज़ीर की पीठ ने कहा कि उसने इस योजना में कुछ बदलाव किए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवाह सुरक्षा योजना, 2018 संविधान के अनुच्छेद 141 और 142 के तहत तबतक 'कानून' रहेगा जबतक इस विषय पर संसद या राज्य द्वारा उचित कानून नहीं बनाए जाते. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को वित्तीय और अन्य तरीके से मदद कर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के इस काम का सहयोग करना चाहिए.
4. फोर्ब्स ने इंडिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 सितारों की सूची जारी की
बिजनस पत्रिका फोर्ब्स ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी इंडिया के 100 उन सितारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है. फोर्ब्स मैगजीन ने 04 दिसंबर 2018 को यह लिस्ट जारी की है. इस सूची में सलमान खान लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं.
सलमान खान ने 01 अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 के बीच 253.25 करोड़ रुपए कमाए हैं. सलमान खान ने क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर जगह बनाई है. फोर्ब्स इंडिया की इस लिस्ट में सितारों की 1 जून 2016 से लेकर 1 जून 2017 तक की कमाई को शामिल किया गया है.
5. वैज्ञानिकों ने एक नया यूनिवर्सल कैंसर टेस्ट विकसित किया
वैज्ञानिकों ने एक नया यूनिवर्सल कैंसर टेस्ट विकसित किया है जो हर तरह के कैंसर का पता लगाने में सक्षम है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह टेस्ट डीएनए की संरचना पर आधारित है. यह 10 मिनट के अंदर कैंसर और उसके प्रकार का पता लगा सकता है.
टेस्ट में सोने के कणों का इस्तेमाल किया गया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कैंसर का डीएनए सोने के कणों की ओर ज्यादा आकर्षित होता है. यह टेस्ट बहुत सस्ता है जिसे आसानी से किया जा सकता है. हालांकि, इस टेस्ट पर अभी काम चल रहा है. यह रिसर्च ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने की है. इसे नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है.
6. विश्व बैंक द्वारा जलवायु परिवर्तन हेतु 200 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा
विश्व बैंक ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए निवेश बढ़ाने की घोषणा की है. विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2021-25 के लिए जलवायु परिवर्तन की मुसीबत से निपटने के लिए फंडिंग को दोगुना करने का निर्णय लिया है.
विश्व बैंक द्वारा अब इस राशि को बढ़ाकर 200 अरब डॉलर करने की घोषणा की गई है. विश्व बैंक ने राशि दोगुनी करने की घोषणा जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के समिट में की थी. विश्व बैंक द्वारा जारी बयान में कहा गया कि लगभग 100 अरब डॉलर सीधे विश्व बैंक के फंड किए जाएंगे. इसके अलावा शेष राशि को विश्व बैंक की दो एजेंसी से जुटाया जाएगा.
रेल मंत्रालय के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों को दोहरा लाभ उपलब्ध कराने के लिए मैडम तुसाद मोम संग्रहालय के साथ समझौता किया है. सार्वजनिक-निजी संग्रहालयों के इस समझौते से राष्ट्रीय रेल संग्रहालय और मैडम तुसाद मोम संग्रहालय के पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.
इस सम्बंध में रेल मंत्रालय और मैडम तुसाद मोम संग्रहालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय, मैडम तुसाद मोम संग्रहालय के निदेशक एवं महाप्रबंधक अंशुल जैन, रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
8. गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. गौतम गंभीर ने ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की. गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिए जाते हैं. आज भारी मन से मैं यह घोषणा कर रहा हूं, जिसके बारे में सोच कर मैं पूरी जिंदगी डरता रहा.' उन्होंने वीडियो का नाम 'अनबीटन' रखा है.
गौतम गंभीर ने वर्ष 2011 में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था. वर्ष 2007 में आयोजित पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी गंभीर सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज थे.
9. स्पेसएक्स ने एक साथ 64 उपग्रह प्रक्षेपित किए
स्पेसएक्स ने 03 दिसंबर 2018 को कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से एक साथ 64 उपग्रह प्रक्षेपित किये. किसी भी अमेरिकी कंपनी द्वारा एक साथ इतने उपग्रह प्रक्षेपित करने में यह एक नया रिकॉर्ड है. स्पेसएक्स ने फॉल्कन-9 रॉकेट की मदद से एक साथ 64 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं.
सबसे ज्यादा उपग्रह प्रक्षेपित करने के मामले में अब वह भारत के बाद दूसरे स्थान पर है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने फरवरी 2017 में 104 उपग्रह प्रक्षेपित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले रूस 37 उपग्रह लॉन्च करके दूसरे स्थान पर था.
10. कतर द्वारा ओपेक समूह को छोड़ने की घोषणा, जानिए भारत पर क्या होगा असर
कतर के ऊर्जा मंत्री साद अल-काबी ने 03 दिसंबर 2018 को घोषणा की कि कतर एक जनवरी 2019 से तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक से बाहर हो जाएगा. काबी ने घोषणा में कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि तकनीकी और रणनीतिक फैसला है.
कतर के ऊर्जा ने कहा कि कतर प्राकृतिक गैस उत्पादन सालाना 77 मिलियन टन से बढ़ाकर 110 मिलियन टन करना चाहता है. इस योजना पर फोकस करने के लिए ओपेके से बाहर होने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation