भारत की टॉप 100 कंपनियों ने बाजार पूंजीकरण के मामले में बीते पांच वर्षों में 38.9 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का सृजन किया. यह जानकारी हाल ही की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई.
दिग्गज ब्रोक्रेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल की 22वीं एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी में यह जानकारी पता चली.
रिपोर्ट के मुख्य बिंदु
• इस सूची में टाटा समूह की आइटी कंपनी टीसीएस लगातार पांचवीं बार शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाए रखने में सफल रही है.
• टीसीएस ने वर्ष 2012 से 2015 के बीच 2.50 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की.
• एचडीएफसी बैंक इस सूची में दूसरे नंबर पर है. इस अवधि में बैंक ने 2.31 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का सृजन किया.
• मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.89 लाख करोड़ की संपत्ति बनाकर तीसरे स्थान पर रही.
• इसी क्रम में लगभग 1.59 लाख करोड़ की संपत्ति सृजित करने वाली एफएमसीजी कंपनी आइटीसी चौथे और मारुति सुजुकी (1.41 लाख करोड़ रुपये) को पांचवें पायदान पर स्थान हासिल हुआ.
• अजंता फार्मा लगातार तीसरी बार सबसे तेजी से पूंजी सृजित करने वाली कंपनी है. वर्ष 2012 से वर्ष 2017 में कंपनी के स्टॉक प्राइज 29 गुना (96 फीसद सीएजीआर) बढ़ गए हैं.
• इसी प्रकार मेटल/ माइनिंग, ट्रेडिंग, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट टॉप पांच वेल्थ डिस्ट्रॉइंग सेक्टर्स रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एसबीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘योनो’ लॉन्च किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation