टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 जुलाई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सदस्य और विश्व जनसंख्या दिवस शामिल है.
राज्यसभा सदस्य अब किसी भी भारतीय भाषा में बोल सकेंगे
राज्यसभा के सदस्य अब किसी भी भारतीय भाषा में अपनी बात सदन में रख सकेंगे. संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज 22 भाषाओं में से किसी भी भाषा का प्रयोग किया जा सकता है.
राज्यसभा का मॉनसून सत्र 18 जुलाई 2018 को आरंभ हो रहा है जिससे पूर्व यह घोषणा की गई है. राज्यसभा से सभापति एम वैंकेया नायडू ने कहा कि मुझे हमेशा से यह महसूस होता रहा है कि हमारी भावनाओं और विचारों को बगैर किसी अवरोध के जाहिर करने के लिए मातृभाषा प्राकृतिक माध्यम है. उन्होंने कहा कि संसद जैसी बहुभाषी संस्था में सदस्यों को भाषाई बाधाओं के चलते अन्य की तुलना में खुद को अक्षम या तुच्छ नहीं समझना चाहिए.
आंध्र प्रदेश ने ‘कारोबार में सुगमता’ के मामले में शीर्ष रैंकिंग हासिल की
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा 10 जुलाई 2018 को जारी 2017 की 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस' सूची में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश लगातार दूसरे साल पहले पायदान पर रहा.
आंध्र प्रदेश को कुल 98.42 अंक मिले हैं. इस सूची में तेलंगाना दूसरे और हरियाणा तीसरे जबकि मेघालय आखिरी 36वें पायदान पर रहा. इस सूचि में झारखंड चौथे स्थान पर, गुजरात पांचवें पर, छत्तीसगढ़ छठे, मध्य प्रदेश सातवें, कर्नाटक आठवें, राजस्थान नौवें पर और पश्चिम बंगाल दसवें स्थान पर रहा.
प्रत्येक वर्ष विश्व भर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इसे मनाये जाने का उद्देश्य लोगों के बीच जनसँख्या से जुड़े तमाम मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है. इसमें लिंग भेद, लिंग समानता, परिवार नियोजन इत्यादि मुद्दे तो शामिल हैं ही, लेकिन संयुक्त राष्ट्र का मुख्य उद्देश्य इसके माध्यम से महिलाओं के गर्भधारण सम्बन्धी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर लोगो को जागरूक करना है.
वर्ष 2018 का विश्व जनसँख्या दिवस इस मामले में और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार इसका विषय "परिवार नियोजन: एक मानवाधिकार" पर केंद्रित है.
भारतीय रेलवे ने श्री रामायण एक्सप्रेस चलाने का घोषणा किया
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने 10 जुलाई 2018 को श्री रामायण एक्सप्रेस के नाम से विशेष पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. भारतीय रेलवे अनूठी ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस का परिचालन 14 नवंबर 2018 से शुरू करेगी.
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे कैटेरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों से गुजरने वाली विशेष पर्यटन ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस चलाने जा रही है.
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की सूची में भारत 57वें स्थान पर
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) की सूची में भारत 57वें नंबर पर है, पिछले साल भारत 60वें नंबर पर था. भारत की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है. वर्ष 2015 में यह 81वें स्थान पर था.
चीन विश्व के शीर्ष 20 सर्वाधिक नवोन्मेषी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है. यह सालाना रैकिंग कॉर्नेल विश्वविद्यालय, आईएनएसईएडी और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) द्वारा 10 जुलाई 2018 को प्रकाशित की गई.
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation