टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदी सम्मेलन और पुलिस संग्रहालय शामिल है.
मॉरीशस 11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी करेगा
11वां विश्व हिंदी सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से 18-20 अगस्त 2018 तक मॉरीशस में आयोजित किया जा रहा है. यह मॉरीशस सरकार के सहयोग से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाएगा.
11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन का विषय ‘वैश्विक हिंदी और भारतीय संस्कार’ रहेगा. इसका स्थान स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, पाइल्स मॉरीशस होगा.
भारत का पहला पुलिस संग्रहालय दिल्ली में बनेगा
केंद्र सरकार ने लुटियन दिल्ली में भारत का पहला पुलिस संग्रहालय स्थापित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री राजनाथ सिंह 21 अक्टूबर (पुलिस स्मृति दिवस) को इसका शुभारंभ करेंगे.
राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक परिसर में भूमिगत संग्रहालय का निर्माण होगा. इस संग्रहालय में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों का इतिहास जानने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही उनसे जुड़ी कलाकृति , वर्दी तथा अन्य सामग्री प्रदर्शित की जाएगी.
केंद्र सरकार ने गांवों में 5000 वाई-फाई चौपाल केंद्रों का शुभारंभ किया
केंद्र सरकार ने 11 जून 2018 को सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से गांवों में 5,000 वाई-फाई चौपाल और रेल टिकटों की डिलीवरी का शुभारंभ किया. इस सेवा का उद्घाटन नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया था.
इस सेवा का मुख्य उद्देश्य भारतनेट के माध्यम से ग्रामीण इंटरनेट कनेक्टिविटी को बदलना है. यह ग्रामीण इलाकों में 60,000 वाईफाई हॉटस्पॉट प्रदान करेगा. वाईफाई चौपाल ने ऑप्टिक फाईबर केबल की मदद से 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
सिंगापुर समझौता: किम जोंग उन उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए सहमत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून 2018 को हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता समाप्त हो गई है. दोनों नेताओं के मध्य लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई. वार्ता समाप्त कर बाहर निकलते हुए ट्रंप और किम मुस्कुराते नजर आए. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बैठक बेहद अच्छी रही.
अमेरिका का कोई कार्यकारी राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिला है. वहीं, सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार लंबी विदेश यात्रा पर आए थे. वार्ता सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर आयोजित की गई थी.
रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की शिकायतों के निवारण हेतु ‘रेल मदद’ एप्प लॉन्च किया गया
भारतीय रेलवे ने पहली बार शिकायत प्रबंधन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल बनाने की पहल की है. केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने यात्रियों की शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया को सुधारने एवं तेज करने के लिये 11 जून 2018 को 'रेल मदद' नाम से एक एप्प जारी किया है.
रेल मदद (यात्रा के दौरान वांछित सहायता के लिये मोबाइल एप्लीकेशन) नामक मोबाइल एप्लीकेशन का विकास उत्तर रेलवे द्वारा किया गया है. यह एप्प यात्रियों की शिकायतों को दर्ज करेगा और उनकी शिकायतों के निवारण की स्थिति के बारे में उन्हें लगातार जानकारी मुहैया करायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation