टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भिलाई इस्पात संयत्र और कैशलेस टिकट शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिलाई इस्पात संयत्र देश को समर्पित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जून 2018 को भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित किया. इसके अलावा उन्होंने आईआईटी भिलाई का शिलान्याश भी कियाs. इससे पहले नया रायपुर में नागरिक सेवाओं के लिए एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया.
प्रधानमंत्री इससे पहले 9 मई 2015, 21 फरवरी 2016, राज्योत्सव के अवसर पर 01 नवम्बर 2016 और अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं.
सीआरआईएस ने कैशलेस टिकट के लिए ‘अटसनमोबाइल’ एप्प विकसित की
रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने कैशलेस टिकट के लिए मोबाइल एप्लीकेशन अटसनमोबाइल विकसित किया है. डिजिटल इकॉनमी की दिशा में बढ़ते हुए कैशलेस इकॉनमी की ओर रेलवे का यह एक सार्थक कदम है.
इसकी सहायता से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और उन्हें रद्द करने, सावधिक तथा प्लेटफार्म टिकटों के नवीनीकरण, आर-वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड किया जा सकता है. यह उपयोगकर्ता का विवरण तथा बुकिंग की जानकारी कायम रखने में भी सक्षम है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर परिषद के पुनर्गठन को स्वीकृति दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जून 2018 को पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के पुनर्गठन को स्वीकृति दे दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्तर परिषद के पुनर्गठन में केंद्रीय गृहमंत्री को संस्था का पदेन अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया गया था.
इस संस्था में सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सदस्य हैं. मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करने की भी स्वीकृति दे दी है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस में दो महिला बटालियनों के गठन को मंजूरी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 13 जून 2018 को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिए दो महिला बटालियनों के गठन को मंजूरी प्रदान की है.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर दौरे के वक्त प्रदेश में नौ नई बटालियन बनाने की घोषणा की थी. इन नौ बटालियनों में 'दो सीमावर्ती बटालियन' होंगी, जो सीमावर्ती इलाकों में काम करेंगी. इसके अलावा, 5 इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) और 2 महिला बटालियन (जम्मू-कश्मीर डिविजन में तैनाती के लिए) बनाने की घोषणा की थी.
एचडीएफसी बैंक को एफडीआई के ज़रिए 24,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंज़ूरी
केंद्र सरकार ने एचडीएफसी बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं. इसमें 10,000 करोड़ रुपये की पहले स्वीकृत सीमा से ऊपर प्रीमियम शामिल है जिससे बैंक में मिश्रित विदेशी हिस्सेदारी बैंक की बढ़ाई गई प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी के 74 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी.
इस निर्णय से यह सुनिश्चित होगा कि बैंक में सभी प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मिलाकर मिश्रित विदेशी हिस्सेदारी बैंक की बढ़ाई गई प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी के 74 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी और इस पर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति की शर्ते तथा अन्य क्षेत्र संबंधी नियमन/दिशा-निर्देश लागू होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation