Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 10 जनवरी 2023 – नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट, ह्यूगो लोरिस, स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल

Jan 10, 2023, 18:25 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट, द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज, ह्यूगो लोरिस और स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 10 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 10 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट, द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज, ह्यूगो लोरिस और स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल आदि शामिल हैं.

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की किंग कोहली ने

किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्श करते हुए शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान, गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा.

जानें नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट के बारें में

भारत के पहले नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट की घोषणा की गयी है. इस प्रोजेक्ट के लिए अर्थ फर्स्ट फूड वेंचर्स (EFFV) ने नई दिल्ली स्थित इन्वेस्टमेंट फंड हंच वेंचर्स (Hunch Ventures) के साथ ग्लोबल पार्टनरशिप की है. यह प्रोजेक्ट ग्लोबल एलायंस फॉर ए सस्टेनेबल प्लैनेट (GASP) से प्रेरित है. जो लो ग्रीन हाउस गैस (GHG) इमिशन के साथ हेल्थी और स्मार्ट प्रोटीन्स (Smart Proteins) के प्रोडक्शन में मदद करेगा. यह नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट भारत में अपनी तरह की पहली पहल है.

ऑस्कर की कंटेंशन लिस्ट में शामिल RRR, द कश्मीर फाइल्स, कंतारा और गंगूबाई जैसी फ़िल्में

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (The Academy of Motion Picture Arts and Sciences) द्वारा जारी रिमाइंडर लिस्ट में भारत की पांच फिल्मों ने जगह बनायीं है. इसमें RRR, गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi), द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और कांटारा (Kantara) शमिल है. इन फिल्मों ने एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट को दो प्रमुख कैटेगरी बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में जगह बनायीं है.

इंटरनेशनल फुटबॉल से ह्यूगो लोरिस ने लिया संन्यास

फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान ह्यूगो लोरिस (Hugo Lloris) ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया है. 36 वर्षीय लोरिस 14 साल से अधिक समय तक फ्रांस के लिए खेले थे. हाल ही में संपन्न हुए फीफा 2022 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने फ्रांस टीम का नेतृत्व किया था. लेकिन उनकी टीम फाइनल में पेनल्टी सूटआउट में अर्जेंटीना से हार गयी थी. वह फ्रांस की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी है. साथ ही उन्होंने माइक मेगनन (Mike Maignan) को नेशनल टीम के कप्तान के रूप में नामित किया है.

फुटबॉल से दिग्गज फुटबॉलर गैरेथ बेल ने लिया संन्यास

पांच बार चैंपियंस लीग विजेता और वेल्स के स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल (Gareth Bale) ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने 33 साल की उम्र में ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है. गैरेथ बेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की घोषणा की है, अपने एक भावुक नोट में लिखा कि काफी विचार करने के बाद, मैं क्लब और इंटरनेशनल फुटबॉल से तत्काल संन्यास की घोषणा करता हूं'. गैरेथ बेल ने हाल ही में कतर में फीफा 2022 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. दिग्गज गैरेथ बेल ने £119 मिलियन ($145 मिलियन) की संपत्ति के साथ फुटबॉल से संन्यास लिया.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News