India vs Sri Lanka: किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान, गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा.
A 45th 💯 in ODI cricket for Virat Kohli 🙌#INDvSL | 📝: https://t.co/E7dL6sWRIi pic.twitter.com/c8asH9SgVe
— ICC (@ICC) January 10, 2023
कोहली ने खेली विराट पारी:
भारत के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट ने 87 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक शानदार छक्का लगाया. कोहली ने पारी के 47वें ओवर में 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. कोहली आज 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे.
घरेलू सरजमीं पर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी:
विराट कोहली ने, सचिन तेंदुलकर के घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम भारत की धरती पर 20-20 शतक है.
कोहली ने अपनी पिछली डोमेस्टिक सेंचुरी मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगायी थी. आगे आने वाले समय में विराट इस रिकॉर्ड के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते है.
घरेलू सरजमीं पर शतकों की बात करे तो इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (Hashim Amla) दूसरे स्थान पर है, उनके नाम 14 ODI डोमेस्टिक सेंचुरी है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस मामलें में तीसरे स्थान पर है उनके नाम 13 ODI डोमेस्टिक सेंचुरी है.
श्रीलंका के खिलाफ शतकों के मामलें में आगे निकले:
विराट कोहली ने, श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा लगाये गए सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अपने इस 45वें वनडे शतक के साथ कोहली, श्रीलंका के खिलाफ शतकों के मामले में शीर्ष भारतीय बन गए है.
अब विराट के नाम श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक हो गए है. उन्होंने सचिन के 8 शतक के रिकॉर्ड से आगे निकल चुके है.
कोहली के अब 45 वनडे शतक हो गए हैं इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड के और करीब पहुँच गए हैं.
Back-to-back ODI hundreds for Virat Kohli puts him one step closer to Tendulkar's landmark 🤯
— ICC (@ICC) January 10, 2023
Details 👇#INDvSLhttps://t.co/Hb1YgSc0VE
इसे भी पढ़े:
भारत के पहले नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट की घोषणा, जानें इसके बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation