Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 19 दिसंबर 2022 – 'ट्रैक एंड फील्ड' एथलीट, ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग, लियोनेल मेसी, लियो वराडकर

Dec 19, 2022, 17:28 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'ट्रैक एंड फील्ड' एथलीट, ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग, लियोनेल मेसी और लियो वराडकर आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 19 December 2022
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 19 December 2022

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'ट्रैक एंड फील्ड' एथलीट, ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग, लियोनेल मेसी और लियो वराडकर आदि शामिल हैं.

स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS 'मोरमुगाओ' कमीशन हुआ

स्वदेशी रूप से डिजाइन, स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर P15B श्रेणी के दूसरे युद्धपोत INS मोरमुगाओ (INS Mormugao) को मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया गया. इसे डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह की उपस्थिति में शामिल किया गया. इसे इंडियन नेवी की संस्था वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो द्वारा पूर्ण स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किया गया और इसका निर्माण मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा किया गया है.

नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया चाहत अरोड़ा ने महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग में

इंडियन स्विमर चाहत अरोड़ा (Chahat Arora) ने हाल ही में 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक (breaststroke) में एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में यह कीर्तिमान स्थापित किया है. चाहत ने सितंबर में नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2022 में बनाये अपने ही पिछले रिकॉर्ड को ब्रेक किया है. हालांकि वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही.

दूसरी बार बने आयरलैंड के पीएम भारतीय मूल के लियो वराडकर

भारतीय मूल के लियो वराडकर (Leo Varadkar) दूसरी बार बने आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने है. वर्ष 2022 के जनरल इलेक्शन के बाद फ़िएना फ़ेल पार्टी (Fianna Fail parties), फ़ाइन गेल पार्टी और ग्रीन पार्टी के बीच नई सरकार बनाने के लिए गठबंधन हुआ था. गठबंधन वाली नई सरकार के गठन के बाद यह तय हुआ था कि गठबंधन की दो पार्टियों के नेता आधे-आधे समय के लिए देश के प्रधानमंत्री होंगे. उन्ही शर्तों के तहत लियो दोबारा पीएम बने है.

वर्ल्ड चैंपियन बना अर्जेंटीना एक बार फिर 36 साल बाद

आखिरकार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के लिए वह स्वर्णिम ऐतिहासिक पल आ ही गया जिसका उन्हें वर्षो से इंतजार था, जब उन्होंने अपने आखिरी वर्ल्ड कप फाइनल मैच में अपने देश अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप का ताज पहनाया. 120 मिनट में 3-3 के बराबरी के रोमांचक मुकाबले के बाद, अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर 36 साल बाद अपना तीसरा फीफा वर्ल्ड कप जीत लिया.

साल 2022 के सबसे चर्चित 'ट्रैक एंड फील्ड' एथलीट बने नीरज चोपड़ा

वर्ल्ड एथलेटिक्स के अनुसार, भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (javelin thrower) नीरज चोपड़ा ने 08 बार के ओलंपिक गोल्ड चैंपियन उसैन बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए साल 2022 के सबसे चर्चित 'ट्रैक एंड फील्ड' एथलीट बन गए है. टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा पर इस वर्ष कुल 812 आर्टिकल लिखे गए जबकि जमैका के पूर्व धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) पर सिर्फ 574 मीडिया आर्टिकल लिखे गए. पिछले कई सालों से बोल्ट सबसे चर्चित एथलीट थे लेकिन इस बार नीरज ने उन्हें पछाड़ दिया है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News