Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 मई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023, यूपी के नए DGP, आईपीएल 2023 आदि शामिल हैं.
ओवल में IND-AUS के बीच टेस्ट बादशाहत की जंग
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मैच 7-11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जायेगा जिसको लेकर पूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बीसीसीआई ने भारत के अपडेटेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम की घोषणा पहले ही कर दी है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से भी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के स्क्वाड को जारी किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया था. ईशान किशन को चोटिल केएल राहुल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. किशन को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में केएस भरत के साथ शामिल किया गया हैं.
कौन है IPS विजय कुमार, जिन्हें बनाया गया उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया. वर्तमान डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है. आईपीएस विजय कुमार, आरके विश्वकर्मा का स्थान लेंगे. विजय कुमार के पास वर्तमान में डीजी सीबी-सीआईडी और डीजी विजिलेंस का प्रभार भी है. मीडिया ख़बरों की मानें तो लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनायें जानें की पूरी संभावना थी.
World No Tobacco Day 2023: आज मनाया जा रहा विश्व तंबाकू निषेध दिवस
विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष 31 मई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है. साथ ही तंबाकू कंपनियों की व्यावसायिक गतिविधियों से लोगों को अवगत कराना है. इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ सहित दुनियाभर के अन्य संगठन तंबाकू उत्पादों और इसके सेवन को कम करने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते है. इस वर्ष के विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम है “हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं” (We need food, not tobacco) है.
IPL 2023 Awards List: CSK पांचवीं बार बनी चैंपियन
एम एस धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की विजेता बन गयी है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई की टीम ने गत विजेता गुजरात टाइटन्स को हराकर यह टाइटल जीता. गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक रोमांचक फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविन्द्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हरा कर पांचवीं बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया. बारिश, रिजर्व डे के दौरान भी मैच में खलल डाला, और चेन्नई को डीएलएस नियमों के आधार पर 15 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे चेन्नई ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.
IPL इतिहास में 11 फाइनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में 250 मैच और 11 फाइनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया.