IPS Vijay Kumar: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया.
वर्तमान डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है. आईपीएस विजय कुमार, आरके विश्वकर्मा का स्थान लेंगे. विजय कुमार के पास वर्तमान में डीजी सीबी-सीआईडी और डीजी विजिलेंस का प्रभार भी है.
मीडिया ख़बरों की मानें तो लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनायें जानें की पूरी संभावना थी.
तीसरी बार हो रही कार्यवाहक DGP की नियुक्ति:
प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार तीसरी बार स्थाई डीजीपी के बजाय कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति की है. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विजय कुमार की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही योगी सरकार ने नामों का पैनल केंद्र को नहीं भेजा, जिसमें सही उम्मीदवार के नामों को शॉर्टलिस्ट करने की आवश्यकता होती है.
वरिष्ठता के आधार विजय की नियुक्ति:
मिडिया में मिल रही ख़बरों के अनुसार, राज्य द्वारा डीजीपी की नियुक्ति में 2020 से चली आ रही वरिष्ठता के आधार पर आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को इस पद के लिए चुना गया है.
आरके विश्वकर्मा को भी 31 मार्च को ही योगी सरकार ने राज्य का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था, जिन्होंने तत्कालीन कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान के रिटायर होने के बाद यूपी डीजीपी का पद संभाला था.
डीजीपी को लेकर राज्य-केंद्र में क्या है रार:
पूर्व में तत्कालीन डीजीपी डीएस चौहान को, मुकुल गोयल के स्थान पर 12 मई, 2022 को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. अक्टूबर 2022 में राज्य की योगी सरकार ने अन्य डीजी के साथ नए नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जबकि उनका (गोयल) छह महीने का कार्यकाल अभी बाकी था. जिसके बाद केंद्र ने राज्य से पूछा कि गोयल को क्यों हटाया गया. इसके बाद से यह गतिरोध जारी है.
कौन है आईपीएस विजय कुमार:
आईपीएस अधिकारी विजय कुमार 1988 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी है. विजय को प्रदेश के तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारीयों में गिनती की जाती है. गौरतलब है कि विजर की नियुक्ति भी कार्यवाहक डीजीपी के रूप में की गयी है.
विजय अभी डीजी सीबी-सीआईडी और डीजी विजिलेंस प्रभाग भी सम्भाल रहे है. विजय अगले साल यानी जनवरी 2024 में रिटायर हो रहे है. विजय की नियुक्ति को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी प्रमुख माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
आज मनाया जा रहा विश्व तंबाकू निषेध दिवस, जानें धूम्रपान छोड़ने के ये तरीके
IPL इतिहास में 11 फाइनल व 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने एम.एस. धोनी
IPL 2023 Awards List: CSK पांचवीं बार बनी चैंपियन, यहां देखें IPL 2023 फुल विनर्स लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation