IPL 2023 Awards List: एम एस धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की विजेता बन गयी है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई की टीम ने गत विजेता गुजरात टाइटन्स को हराकर यह टाइटल जीता.
गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक रोमांचक फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविन्द्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हरा कर पांचवीं बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया.
बारिश, रिजर्व डे के दौरान भी मैच में खलल डाला, और चेन्नई को डीएलएस नियमों के आधार पर 15 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे चेन्नई ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. प्रशंसकों ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए इस फाइनल का पूरा आनंद लिया.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Chennai Super Kings Captain MS Dhoni receives the #TATAIPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah 👏👏 #CSKvGT | #Final | @msdhoni pic.twitter.com/WP8f3a9mMc
CSK ने GT को पांच विकेट से हराया:
बारिश की खलल के बीच खेला गया यह आईपीएल फाइनल हमेशा के लिए यादगार हो गया. जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 214 रन बनाये जो आईपीएल फाइनल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली. बारिश ने मैच में एक बार फिर खलल डाला और दो घंटे से अधिक की देरी के बाद, मैच 30 मई को 12:10 पूर्वाह्न पर फिर से शुरू हुआ.
डीएलएस सिस्टम के तहत CSK को 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शुरुआत शानदार रही. डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ ने पावरप्ले (4 ओवर) में कुल 52 रन बटोरे.
नूर अहमद ने कॉनवे और गायकवाड़ दोनों को आउट किया जबकि मोहित शर्मा ने बाद में लगातार दो गेंदों पर अंबाती रायडू और एमएस धोनी को वापस भेज दिया.
जडेजा ने लगाया विजयी चौका:
सर जडेजा के नाम से मशहूर CSK के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने मैच की आखिरी दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को विजेता बना दिया. जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रन बनाये. यह कितना शानदार आईपीएल रहा है, बहुत सारे युवाओं ने इस सीजन अपनी छाप छोड़ी.
आईपीएल अवार्ड विनर- 2023:
आईपीएल 2023 चैंपियंस | चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) |
आईपीएल 2023 उपविजेता | गुजरात टाइटन्स (GT) |
ऑरेंज कैप विजेता | शुभमन गिल (GT)- 890 रन |
पर्पल कैप विजेता | मोहम्मद शमी (GT) - 28 विकेट |
सबसे ज्यादा छक्के का अवार्ड | फाफ डु प्लेसिस (RCB)- 36 छक्के |
सबसे ज्यादा चौके का अवार्ड | शुभमन गिल (GT) - 85 चौके |
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ़ द सीजन (MVP) | शुभमन गिल (GT) |
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) | डेवोन कॉनवे (CSK) |
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन | यशस्वी जायसवाल (RR) |
सीज़न का इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर | ग्लेन मैक्सवेल (RCB) |
बेस्ट कैच ऑफ़ द सीजन | राशिद खान (GT) |
फेयर प्ले अवार्ड | दिल्ली कैपिटल्स/कप्तान - डेविड वॉर्नर |
गेमचेंजर ऑफ द सीजन | शुभमन गिल (GT) |
सीजन का सबसे लंबा छक्का | फाफ डु प्लेसिस (RCB)- 115 मीटर |
𝙒𝙚 𝙖𝙧𝙚 𝙩𝙝𝙚 𝘾𝙝𝙚𝙣𝙣𝙖𝙞 𝘽𝙤𝙮𝙨
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
𝙈𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙖𝙡𝙡 𝙩𝙝𝙚 𝙣𝙤𝙞𝙨𝙚
𝙀𝙫𝙚𝙧𝙮𝙬𝙝𝙚𝙧𝙚 𝙬𝙚 𝙜𝙤! 🥳🥳#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/yw9sv30xLz
Mission 5️⃣⭐✅#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/pRY5jrUjrT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 30, 2023
इसे भी पढ़ें:
IPL प्लेऑफ़ के मैचों में डॉट बॉल की जगह पेड़ का इमोजी क्यों दिख रहा है जानें
IPL Final में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी, 10 भारतीय लिस्ट में शामिल
गुजरात टाइटंस ने बनाया IPL फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर, यहां देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation