टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 03 अक्टूबर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से लाइसेंसी हथियार, सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 टीवी एक्ट्रेस आदि शामिल है.
भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लाइसेंसी हथियार: रिपोर्ट
गृह मंत्रालय की इस रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2016 की स्थिति के अनुसार, देश में बंदूकों के जारी लाइसेंस की संख्या 33,69,444 है. उत्तर प्रदेश में 12.77 लाख लोगों के पास हथियार रखने का लाइसेंस है जबकि जम्मू-कश्मीर में 3.69 लाख लोगों के पास बंदूक रखने का लाइसेंस है.
फोर्ब्स ने विश्व के सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 टीवी एक्ट्रेस की सूची जारी की
फोर्ब्स के मुताबिक विश्व की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में एक बार फिर कोलंबिया की सोफिया वेरगारा ने टॉप पर जगह बनाई है. इस लिस्ट में 'द बिग बैंग थियरी' के स्टार केले कुको ने 170 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मिंडी कैलिंग ने 85 करोड़ की कमाई के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. एलेन पोम्पेओ ने 85 करोड़ की कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं.
जगमीत सिंह कनाडा में पार्टी प्रमुख बनने वाले पहले अश्वेत बने
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जगमीत सिंह को नेता चुने जाने पर उन्हें मुबारकबाद दी और कहा कि वह उनके साथ मिलकर लोगों के लिए काम करना चाहते हैं. जगमीत सिंह ने 53.6 प्रतिशत वोट हासिल कर इस निर्णायक फर्स्ट बैलट में तीन अन्य उम्मीदवारों पर जीत दर्ज की.
चिकित्सा में नोबल पुरस्कार हेतु तीन अमेरिकी वैज्ञानिक चयनित
तीनों वैज्ञानिकों ने उस जीन को अलग करने में सफलता भी हासिल की जो रोजमर्रा की जैविक स्थिति को नियंत्रित करते हैं. नोबल पुरस्कार समिति द्वारा 02 अक्टूबर 2017 को वैज्ञानिकों जेफ्री सी. हॉल (72 वर्षीय), माइकल रॉसबाश (73 वर्षीय), और माइकल डब्ल्यू यंग (68 वर्षीय) के नामों की घोषणा की गयी.
राजघाट में प्रथम बार महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना की गई
भारत के उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 02 अक्तूबर 2017 को स्वतंत्र भारत के शूरवीर की 148वीं जन्मशताब्दी पर महात्मा गांधी की 1.80 लम्बी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. गांधी जी के जीवन व उनके कार्यों पर संवादमूलक व्याख्या केन्द्र, आगंतुकों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र बनेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation