टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 05 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से कचरा डंपिंग, सौनी योजना आदि शामिल है.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राज्य में कचरा डंपिंग पर रोक लगायी
दिल्ली के तीन बड़े लैंडफिल साइट में गाजीपुर सबसे पुराना है. यह वर्ष 1984 में शुरू हुआ था और 29 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में अपशिष्ट भराव क्षेत्र (लैंडफिल साइट) पर हुए हादसे के बाद से कूड़ा फेंकना बैन कर दिया गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सौनी योजना के दूसरे चरण का उद्घाटन किया
सौनी परियोजना के तहत सिंचाई और पेयजल संकट झेल रहे सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों में पानी डाला जायेगा. राष्ट्रपति कोविंद ने जसदण के निकट सोमनाथ मंदिर में दर्शन किये तथा वहां आयोजित एक कार्यक्रम में सौनी योजना के लिंक चार के चरण दो का उद्घाटन किया.
पहलवान सतीश कुमार को 25 लाख रूपये का मुआवजा मिला
अदालत ने सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस तरह की घटनाओं का कभी भी दोहराव नहीं हो और किसी अन्य खिलाड़ी को इस तरह का अपमान नहीं सहना पड़े. सतीश कुमार ने वर्ष 2006 मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों और लास एंजिल्स में विश्व पुलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
स्टार इंडिया ने पांच वर्ष के लिए आईपीएल मीडिया अधिकार प्राप्त किये
इस घोषणा के पश्चात् वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक आईपीएल के मीडिया अधिकार स्टार इंडिया के पास रहेंगे. इस घोषणा के पश्चात् वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक आईपीएल के मीडिया अधिकार स्टार इंडिया के पास रहेंगे. स्टार द्वारा यह अधिकार बोली में ख़रीदे गये.
भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
नेपाली सेना के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कार्की ने सूर्य किरण अभ्यास का उद्घाटन किया. इसमें भारत और नेपाल के करीब 300-300 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, सैनिकों की भागीदारी के लिहाज से सूर्य किरण सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation