टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 07 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से दीक्षा पोर्टल, उजाला योजना का उद्घाटन आदि शामिल है.
केंद्र सरकार ने शिक्षकों के लिए दीक्षा पोर्टल की शुरुआत की
दीक्षा पोर्टल का उपयोग शिक्षक प्रोफ़ाइल, समाचार और घोषणा, इन-क्लास संसाधन, शिक्षक समुदाय, आकलन एड्स, शिक्षक प्रशिक्षण सामग्री के लिए किया जा सकता है. इस योजना के तहत 319 शिक्षको को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2016 प्रदान किया दीक्षा एक अनूठी पहल है जो मौजूदा उच्च स्केलेबल और लचीले डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाता है.
मलेशिया के मेलाका में उजाला योजना का शुभारम्भ
योजना के अंतर्गत मेलाका के प्रत्येक परिवार को 9 वाट के उच्च गुणवत्ता के 10 एलईडी बल्ब केवल 10 आरएम में मिलेंगे. यह विशेष मूल्य मलेशिया के बाजार में शुरू में रखे गए मूल्य का लगभग आधा है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/ujala-plan-launch-in-melaka-of-malaysia-1504769864-2
पोलिटिको की टॉप-50 सूची में 5 भारतीय-अमेरिकी सम्मिलित
ट्रंप प्रशासन में निक्की हेली के बाद पोलिटिको की 2017 की सूची में शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख सीमा वर्मा 26वें स्थान पर, अमेरिकी उद्यम संस्थान में अर्थशास्त्री अर्पणा माथुर (32वें), होगन लोवेल्स में साझेदार नील कत्याल को 40वां स्थान और सूचना एवं नियामक मामलों के कार्यालय की निदेशक नियोमी राव 42वें स्थान पर हैं.
जापान के वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के केंद्र के पास एक विशालकाय ब्लैक होल की खोज की
जापान के कीओ विवि के खगोलविद टेलीस्कोप की मदद से एक बादल में गैसों का अध्ययन कर रहे थे. इसी दौरान इस ब्लैक होल का पता चला. आकाशगंगा मिल्की वे के मध्य में जहरीले गैसों से घिरे बादल के निकट वैज्ञानिकों ने सूर्य से एक लाख गुना बड़े ब्लैक होल की खोज की है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा के एमनेस्टी कार्यक्रम को रद्द किया
यह कार्यक्रम अमेरिका में अवैध रूप से बच्चों के रूप में प्रवेश करने वाले प्रवासियों को वर्क परमिट प्रदान करता था. इससे 800,000 कामगारों पर असर पड़ेगा, जिनके पास सही दस्तावेज नहीं हैं. इसमें 7000 से अधिक अमेरिकी भारतीय शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation