टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 11 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह, ऑड-ईवन योजना आदि शामिल है.
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का निधन
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का 10 नवम्बर 2017 को चेन्नई के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 75 साल के थे. एजी मिल्खा सिंह ने साठ के दशक के शुरू में भारत की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले थे. मिल्खा सिंह को बेहतरीन फील्डर के तौर पर भी जाना जाता था. उनके बड़े भाई एजी कृपाल सिंह भी देश की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ये दोनों भाई साथ में खेले थे. मिल्खा सिंह का पूरा नाम अमृतसर गोविंदसिंह मिल्खा सिंह था.
जीएसटी काउंसिल ने 28% स्लैब में सिर्फ 50 लग्जरी वस्तुओं को रखने का निर्णय किया
जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक में 10 नवंबर 2017 को 28% स्लैब में कुल 50 उत्पादों को रखने का फैसला किया गया. पूर्व में 28 फीसदी स्लैब में कुल 227 वस्तुएं थीं. जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक गुवाहाटी में आयोजित की गई. जीएसटी (GST) परिषद ने शेविंग क्रीम, टूथपेस्ट, शैंपू, चॉकलेट, मार्बल आदि को 28 फीसदी टैक्स की स्लैब से हटा दिया. अब केवल 50 लग्जरी प्रोडक्ट ही 28 फीसदी टैक्स की श्रेणी में रहेंगे.
दिल्ली में स्मॉग से निपटने हेतु ऑड-ईवन योजना फिर से लागू
दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करने का फैसला लिया गया है. यह योजना 13 नवंबर से 17 नवंबर 2017 तक लागू होगा. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते फैसला लिया है कि दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन लागू होगा. दिल्ली सरकार ने राजधानी में 12 नवम्बर 2017 तक सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा भी की है.
राष्ट्रपति ने बिहार कृषि रोड मैप वर्ष 2017-2022 का शुभारंभ किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार कृषि रोड मैप 2017-2022 का 09 नवम्बर 2017 पटना में शुभारंभ किया. रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा था. इससे पहले वह बिहार के राज्यपाल थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अनुसार महात्मा गांधी ने सत्याग्रह के माध्यम से इस बात पर बल दिया कि किसान भारतीय जीवन और नीति निर्माण का केंद्र हैं और यह बात आज भी प्रासंगिक है.
वीरेंदर सहवाग एंटी डोपिंग पैनल के सदस्य नियुक्त
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीडीपी) का सदस्य बनाया गया है. उनके साथ दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी विनय लाम्बा को भी सदस्य बनाया गया. इस तरह की समिति में क्रिकेटरों के शामिल होने का यह दुर्लभ उदाहरण है. सेवानिवृत्त जज आरवी ईश्वर को छह सदस्यों के इस पैनल में अध्यक्ष बनाया गया है. समिति के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ वकील विभा दत्ता मखीजा, डॉ. नवीन डांग और हर्ष महाजन शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation