व्लादिमीर पुतिन ने कुदाशेव निकोले रिश्तोविच को भारत में नया राजदूत नियुक्त किया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुदाशेव निकोले रिश्तोविच को भारत में नया राजदूत नियुक्त किया है. रूस के विदेश मंत्रालय सचिवालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल रिश्तोविच दक्षिण पूर्व एशिया के विशेष जानकार हैं.
इससे पहले रिश्तोविच वर्ष 2014-2015 में माइक्रोनेशिया और मार्शल द्वीप समूह में रूसी राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह दोनों देशों के मध्य मधुर सम्बन्ध कायम रखने के लिए जाने जाते हैं.
केंद्र सरकार ने 6 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर खरीद को स्वीकृति प्रदान की
डिफेंस पर्चेस क्लियर करने वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की मीटिंग 17 अगस्त 2017 को दिल्ली में हुई. भारत इस एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर के साथ अमेरिका से संबद्ध उपकरण, स्पेयर पार्ट्स, प्रशिक्षण एवं गोला-बारूद भी लेगा. बैठक की अध्यक्षता डिफेंस और फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने की. इन छह अपाचे जंगी हेलिकॉप्टरों की खरीद पर कुल 4,168 करोड़ का खर्च आएगा. इसके अलावा डीएसी ने यूक्रेन से दो गैस टर्बाइन सेट भी खरीदने को मंजूरी दे दी.
फार्चून की सालाना ‘40 अंडर 40’ सूची में भारतीय मूल के पांच लोग सम्मिलित
अमेरिका की पत्रिका फार्चून ने वर्ष 2017 की ‘40 अंडर 40’ सर्वाधिक प्रभावी युवा लोगों की वार्षिक सूची जारी की है. फार्चून द्वारा जारी की गई इस सूची में आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरादकर सहित भारतीय मूल के पांच लोग शामिल किये गये हैं.
सूची में उन लोगों को प्राथमिकता दी गयी है जिन्होंने अपन ने काम से अन्य व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया. यह वह लोग हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है और अपना काम कर रहे हैं.
केंद्र सरकार ने ‘हरित दीवाली स्वस्थ दीवाली’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रदूषण स्तर कम करने हेतु केंद्र सरकार ने ‘हरित दीवाली स्वस्थ दीवाली’ अभियान का शुभारंभ किया. ‘हरित दीवाली, स्वस्थ दीवाली’ अभियान को सफल बनाने हेतु केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली और एनसीआर के लगभग 800 स्कूली बच्चों को प्रेरित किया.
केंद्रीय जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बच्चों से बम-पटाखों में मौजूद रसायनों और उसके मानव शरीर के विभिन्न अंगों पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी. केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बच्चों को हरित और स्वस्थ दीवाली की शपथ दिलायी.
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने बुल्गारिया ओपन खिताब जीता
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने 17 अगस्त 2017 को बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया. लक्ष्य सेन ने फाइनल में दूसरे वरीय क्रोएशिया के जोनिमीर दुर्किनजाक को 57 मिनट तक चले मैच में 18-21, 21-12, 21-17 से हराया. लक्ष्य सेन ने 16 अगस्त 2017 को सेमीफाइनल में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ना को सीधे सेट में 21-19, 21-14 से हराया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation