टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 26 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से क्रिकेट में नये नियमों की घोषणा, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल है.
आईसीसी ने क्रिकेट में नये नियमों की घोषणा की
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा क्रिकेट में नये नियमों की घोषणा की गयी. यह सभी नियम 28 सितंबर 2017 से लागू होंगे. सितंबर में होने वाली सभी क्रिकेट मैचों पर यह नियम लागू होंगे. क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के उद्देश्य से यह नियम बनाये गये हैं. आईसीसी के अनुसार क्रिकेट मैचों के दौरान कई बार देखा गया है कि मैदान में किसी खिलाड़ी का व्यवहार सही नहीं होता इसलिए इस प्रकार के व्यव्हार पर अंकुश लगाने के लिए भी नियमों में बदलाव आवश्यक है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/cricket-rules-changed-red-card-in-cricket-1506491143-2
सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस की मंजूरी प्रदान की गई
किंग सलमान द्वारा जारी किए गए फैसले को लागू करने में थोड़ा वक्त लगेगा, किंग ने आदेश में इसे सही तरीके से लागू करने हेतु एक कमेटी बनाने के निर्देश जरी किए है. यह कमेटी 30 दिन में अपने सुझाव देगी और उसके बाद अगले साल जून तक आदेश को लागू किया जा सकेगा.
कांडला पोर्ट का नाम बदलकर 'दीन दयाल पोर्ट' रखा गया
कांडला पोर्ट पर विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुझाव दिया था कि कांडला पोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय पोर्ट कर देना चाहिए. भारत के गुजरात प्रान्त में कच्छ जिले में स्थित कांडला पोर्ट ट्रस्ट देश के 12 सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है.
भारत में 5जी सेवा उपलब्ध कराने हेतु सरकारी समिति गठित
इस समिति के मुख्य कार्यों में सरकार को लगातार इसके संबंध में सुझाव देना शामिल होगा. केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा यह जानकारी मीडिया को दी गयी. यह उच्च स्तरीय 5जी समिति 5जी के बारे में दष्टिकोण, मिशन और लक्ष्यों को लेकर काम करेगी.
विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया
विश्व पर्यटन दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटन के द्वारा अपने देश की आय को बढ़ाना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा हर साल विश्व पर्यटन दिवस की विषय-वस्तु तय करती है. विश्व पर्यटन दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटन के द्वारा अपने देश की आय को बढ़ाना है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/world-tourism-day-observed-in-hindi-1506510493-2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation