टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से शिकागो विश्वविद्यालय और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
वायु प्रदूषण के कारण भारतीयों का जीवन 9 साल तक हो सकता है कम: अध्ययन
शिकागो विश्वविद्यालय के वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (AQLI) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है, जहां 48 करोड़ से अधिक लोग या देश की लगभग 40 प्रतिशत आबादी उत्तर में गंगा के मैदानी क्षेत्रों में रहती है, जहां प्रदूषण का स्तर नियमित रूप से दुनिया में कहीं और पाए जाने वाले स्तर से अधिक है.
रिपोर्ट कहती है कि प्रदूषण के खौफनाक असर की वजह से देश के कई हिस्सों में लोगों की उम्र नौ साल तक कम हो सकती है. शिकागो विश्वविद्यालय के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार अगर प्रदूषण ऐसा ही रहा तो दिल्ली में 9.7 साल तक उम्र कम हो जाएगी.
लद्दाख में 18,600 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का उद्घाटन, जानें इसके बारे में सबकुछ
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पर्यटन, वास्तविक नियंत्रण पर विकास को तेजी देने के लिए विश्व की सबसे उंची मोटरेबल सड़क लोगों को समर्पित कर दी गई. केला दर्रे से होकर गुजरने वाली इस सड़क का निर्माण भारतीय सेना की 58 इंजीनियर रेजीमेंट ने किया है. यह सड़क रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है.
सांसद ने भारतीय सेना व इसकी 58 इंजीनियर रेजीमेंट की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दुर्गम हालात में इस सड़क का निर्माण कर अपना बुलंद हौसला दिखाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लद्दाख के सीमांत इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाकर सुरक्षा को लेकर अपनी गंभीरता दिखा रही है.
क्या है नया BH सीरीज रजिस्ट्रेशन, जानिए किसे और क्या होगा फायदा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से नए वाहनों के लिए भारत सीरीज का ऐलान किया गया है. बीएच सीरीज का नियम 15 सितंबर से लागू होगा. मंत्रालय की तरफ से इसके नियम और फीस भी तय कर दी गई है. बीएच सीरीज का नंबर लेने के बाद वाहन मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर अपनी गाड़ी का फिर से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा.
इस नई बीएच सीरीज का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जिनका ट्रांसफर नौकरी की वजह से अक्सर होता रहता है. नई बीएच सीरीज की शुरुआत के बाद ऐसे लोगों को अब दूसरे राज्य में जाने के बाद वाहन का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा.
दिल्ली सरकार इस साल के अंत तक नई 10 वर्षीय जलवायु कार्य योजना करेगी लागू
केंद्र सरकार ने वर्ष, 2009 में जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (NAPCC) तैयार की थी और देश के सभी राज्यों से अपनी विशिष्ट योजना तैयार करने का अनुरोध किया था. दिल्ली वर्ष, 2019 में अपनी जलवायु कार्य योजना प्रस्तुत करने वाला अंतिम राज्य था.
दिल्ली सरकार की पिछली/ पूर्व योजना हरित आवरण, ऊर्जा, शहरी विकास, परिवहन सहित छह प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित थी. इस योजना ने ठंडे दिनों और रातों की संख्या में उल्लेखनीय कमी और दिल्ली में भारी वर्षा की घटनाओं में वृद्धि का अनुमान लगाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation