टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 01 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में चीन की शटलर बिंगजिआओ पर 21-13 और 21-15 से जीत दर्ज की है.
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं.
इसरो-नासा का वर्ष 2023 के शुरू में संयुक्त उपग्रह परियोजना लॉन्च करने का है प्रस्ताव
भारत ने NISER (नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार) उपग्रह, एक संयुक्त इसरो-नासा मिशन लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य वर्ष, 2023 की शुरुआत में उन्नत रडार इमेजिंग का उपयोग करके भूमि की सतह में परिवर्तन का वैश्विक मापन करना है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की इस संयुक्त परियोजना का उद्देश्य उन्नत रडार इमेजिंग का उपयोग करके भूमि की सतह में परिवर्तन का वैश्विक मापन करना है.
टोक्यो ओलंपिक 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में
भारत की महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में सबको चौंकाते हुए इतिहास रच दिया है. महिला हॉकी टीम की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि महिला टीम पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में 3 बार की ओलिंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया.
भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में कमाल की हॉकी खेली. अपना गोल दागने के बाद टीम इंडिया ने शानदार डिफेंस किया और ऑस्ट्रेलिया की हर कोशिश को नाकाम कर दिया. भारतीय महिला टीम का अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी ओलंपिक में रहा, जब वह छह टीमों में चौथे स्थान पर रही.
RBI ने बैंकों से जुड़े नियम में किया बदलाव, ATM से पैसा निकालना भी होगा महंगा
अगस्त महीने की पहली तारीख से भी कई तरह के नियमों में बदलाव हो गए हैं. इनमें ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस के नियमों में बदलाव, बैंकों से पैसे की निकासी से जुड़े विभिन्न नियम, आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए किए गए प्रमुख परिवर्तन शामिल हैं.
आरबीआई ने कॉमर्शियल बैंकों को 01 अगस्त 2021 से वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये करने की मंजूरी दे दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation