टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 05 अक्टूबर 2021

Oct 5, 2021, 17:43 IST

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से हाइपरसोनिक मिसाइल, ओडिशा सरकार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi
Top Current Affairs Hindi

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से हाइपरसोनिक मिसाइल, ओडिशा सरकार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

रूस ने पहली बार पनडुब्बी से किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेवेरोडविंस्क पनडुब्बी ने मिसाइल को बेरिंट सागर में दागा गया था, जिसने अपने चुने हुए लक्ष्य पर सफलतापूर्वक निशाना साधा. इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान अपने लक्ष्‍य को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि रूसी नौसेना ने जिरकॉन किलर मिसाइल का किसी परमाणु पनडुब्‍बी की मदद से यह पहला परीक्षण किया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि इसकी तैनाती से रूसी सैन्य क्षमता में काफी वृद्धि होगी. अधिकारियों के अनुसार, जिरकॉन के परीक्षण इस साल के अंत में पूरे होने हैं और इसे 2022 में रूसी नौसेना में शामिल किया जाएगा. जिरकॉन का उद्देश्य रूसी क्रूजर, युद्धपोत और पनडुब्बियों को बांटना है. यह रूस में विकसित कई हाइपरसोनिक मिसाइलों में से एक है.

 

ओडिशा सरकार ने की हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के लिए पहल शुरू

ओडिशा सरकार द्वारा आवंटित धन की सहायता से, बिजली वितरण कंपनियां हाथी गलियारों और आवाजाही क्षेत्रों में खुले कंडक्टरों को भी बदल देंगी. इस पहल का उद्देश्य बिजली के झटके के कारण हाथियों की मौत को रोकना है. ऊर्जा विभाग के अनुसार, 79000 इंटरपोज़िंग पोल लगाए गए हैं और लगभग 2,300 सर्किट खुले कंडक्टरों को कवर किए गए कंडक्टर्स से बदल दिया गया है.

राज्य में बिजली वितरण कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की कमी के कारण ही इस राज्य में ओवरहेड खुली तारों, जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाई गई तारों और विद्युतीकृत बाड़ों के कारण बिजली का करंट लगने के कई मामले सामने आए हैं. अगर कंपनियां सुरक्षा उपकरण लगातीं तो इन हाथियों को बचाया जा सकता था.

 

World Teachers Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को सम्मान दिलाना है. भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है. जिस तरह भारत में 'शिक्षक दिवस' शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है उसी तरह 'अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस' सारी दुनिया में शिक्षकों की भूमिका और उसकी जिम्मेदारियों को समझाने के लिए मनाया जाता है.

शिक्षक दिवस चीन से लेकर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अल्बानिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलयेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान देशों में मनाया जाता है. चीन में 10 सितंबर तो ब्राजील में 15 अक्टूबर, अमेरिका में छह मई, ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के अंतिम शुक्रवार, और पाकिस्तान में पांच अक्टूबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

 

Nobel Prize in Physics 2021: इन तीन वैज्ञानिकों को मिला भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार

इस साल यह प्रतिष्ठित सम्मान तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है. जलवायु और जटिल भौतिक प्रणालियों में खोजों के लिए तीन वैज्ञानिकों को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Physics) देने का घोषणा किया गया है. पिछले वर्ष भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्‍कार अमेरिकी वैज्ञानिक आंड्रेया घेज, ब्रिटेन के रोजर पेनरोज और जर्मनी के रिनार्ड गेनजेल को इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था.

इस पुरस्कार की शुरुआत नोबेल फाउंडेशन की ओर से साल 1901 की गई थी. ये पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है. उन लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने पिछले साल के दौरान मानव जाति को सबसे बड़ा फायदा पहुंचाया हो. ये पुरस्कार शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दुनिया का सर्वोच्च पुरस्कार है.

 

Pandora Paper Leak: सरकार ने पेंडोरा पेपर्स में सीबीडीटी के नेतृत्व में जांच का आदेश दिया

इस जांच की निगरानी सीबीडीटी के चेयरमैन करेंगे, जिसमें सीबीडीटी, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रिजर्व बैंक और वित्तीय खुफिया इकाई के अधिकारी शामिल होंगे. सरकार ने पैंडोरा पेपर्स लीक्‍स से जुड़े मामलों में जांच के निर्देश दिए हैं. इसमें भारत सहित दुनियाभर के तमाम उद्योगपतियों, राजनेताओं और सेलिब्रिटी के गैर-कानूनी निवेश का खुलासा किया गया है.

पैंडोरा पेपर्सें में सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, विनोद अडाणी, नीरा राडिया, सतीश शर्मा, जैकी श्रॉफ, नीरव मोदी और किरण मजूमदार-शॉ समेत 300 भारतीय लोगों के नाम हैं. इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने 1.19 करोड़ से ज्‍यादा गोपनीय फाइलों का भंडार प्राप्त किया है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News