टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से निपाह वायरस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की मौत, जानें इसके लक्षण और बचाव
निपाह वायरस से संक्रमित ये मामला केरल (Kerala) के कोझिकोड जिले में मिला है. कोझीकोड में 12 वर्षीय बच्चे में निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
आपको बता दें कि ये कोई नया वायरस नहीं है ओर पूर्व में इसके संक्रमण को रोका जा चुका है. साल 2018 में भी निपाह वायरस की वजह से केरल में 17 लोगों की मौत हो गई थी. वर्ष 1998 में मलेशिया में इसकी वजह से 100 से अधिक लोगों की जान गई थी. यह रोग साल 2001 में और फिर साल 2007 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी सामने आया था.
UAE's new Green visa: यूएई ने भारतीयों को दिया 'वीजा का तोहफा', प्रवासियों के लिए अब नौकरी करना आसान
यूएई ने 05 सितंबर 2021 को एक नए तरह का वीजा लॉन्च किया है. इसे 'ग्रीन वीजा' कहा जा रहा है और यह किसी नियोक्ता की तरफ से स्पॉन्सर किए बिना प्रवासियों को यूएई में काम के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा. इसकी जानकारी न्यूए एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दी गई है.
विदेशी नागरिक प्राइवेट फील्ड में काम करते हैं और यूएई में संपत्ति खरीदकर या दुनिया के कुछ सबसे बड़े मॉल में खरीदारी करके देश की अर्थव्यवस्था में योगदान करते हैं. यूएई सरकार ने यह भी बताया कि जिन लोगों की नौकरी गई है उन्हें देश में 180 दिनों के लिए रहने की अनुमति दी जाएगी.
टोक्यो पैरालंपिक: चीन 96 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर, जानें भारत किस स्थान पर
ग्रेट ब्रिटेन 41 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर जबकि अमेरिका 37 स्वर्ण के साथ तीसरे और रूस पैरालंपिक समिति 36 स्वर्ण के साथ चौथे स्थान पर रहा. भारत ने 5 स्वर्ण पदक के साथ 24वां स्थान हासिल किया. भारत के लिहाज से इस बार का पैरालंपिक कई मायनों में यादगार बन गया है.
टोक्यो पैरालंपिक में भारत पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने इस बार एथलेटिक्स में आठ, निशानेबाजी में पांच, बैडमिंटन में चार, टेबल टेनिस में एक और तीरंदाजी में एक पदक जीते है. इसके साथ ही भारत के खाते में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक आए.
वतन प्रेम योजना: गुजरात सरकार की 01 हजार करोड़ रुपये की जन कल्याण परियोजनाएं शुरु करने की है योजना
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट के माध्यम से यह सूचना दी है कि, इस वतन प्रेम योजना के संचालन मंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने की और इस बैठक में उन्होंने दिसंबर, 2022 तक 60:40 के अनुपात पर गैर-आवसीय गुजरातियों के साथ मिलकर गुजरात्त सरकार के द्वारा 1,000 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न जन कल्याण योजनायें शुरु करने का इरादा व्यक्त किया है.
वतन प्रेम योजना के संचालन मंडल की अध्यक्षता गुजरात के मुख्यमंत्री करेंगे और इस मंडल में अन्य सदस्यों के तौर पर राज्य के नौकरशाह, मंत्री, अनिवासी गुजराती फाउंडेशन के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. इस योजना के भुगतान की व्यवस्था पृथक बैंक खाते से की जायेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation