टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 10 सितंबर 2021

Sep 10, 2021, 18:00 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, महेंद्र सिंह धोनी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi
Top Current Affairs Hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, महेंद्र सिंह धोनी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Bhabanipur Assembly bypoll: ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से उपचुनाव में प्रियंका टिबरेवाल ममता बनर्जी को टक्कर देंगी. उन्होंने ही विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के खिलाफ याचिका दायर की थी. भवानीपुर सीट के लिए उपचुनाव 30 सितंबर को होगा. इसी दिन पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के साथ-साथ ओडिशा के पिपली निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे. वोटों की गिनती 03 अक्टूबर 2021 को होगी.

प्रियंका टिबरेवाल कलकत्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं. इसके साथ वह युवा मोर्चा के बीजेपी यूथ विंग में उपाध्यक्ष के पद पर हैं. प्रियंका टिबरेवाल ने साल 2014 में बीजेपी जाइन की थी. उस समय प्रियंका बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार हुआ करती थीं. वही प्रियंका को बीजेपी में लाए थे.

 

T20 World Cup 2021: महेंद्र सिंह धोनी बने टी-20 वर्ल्ड कप टीम के मेंटर, जानें पूरा मामला

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्‍त 2020 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी थी. धोनी को सक्रिय क्रिकेटर रहते हुए भी कई खिलाड़ियों का करियर बनाने का श्रेय दिया जाता है. धोनी का टीम में काफी सम्‍मान किया जाता है और यही वजह है कि टी20 विश्‍व कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए पूर्व कप्‍तान को जिम्‍मेदारी सौंपी गई हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. धोनी के नेतृत्व टीम इंडिया के कमाल का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2011 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 28 साल बाद भारत के पास आई थी. इस जीत के दो साल बाद, 2013 में धोनी की कप्तानी में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती.

 

New Governors List: उत्तराखंड के राज्यपाल बनाए गए गुरमीत सिंह, बनवारीलाल पुरोहित पंजाब के राज्यपाल नियुक्त

गौरतलब है कि बेबी रानी मौर्य ने 08 सितंबर 2021 को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था. इसके बाद से ही नए राज्यपाल के नाम को लेकर चर्चाएं हो रही थीं. बेबी रानी मौर्य ने 28 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली थी. तीन साल से अधिक का समय गुजारने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने पद से इस्तीफा दिया.

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भारतीय सेना में कई पदों पर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, श्रीनगर में कॉर्प्स कमांडर, डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन यानी डीजीएमओ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक शीर्ष आर्मी ऑफिसर को उत्तराखंड जैसे सैन्य प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

 

भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा, रक्षा मंत्री MRSAM मिसाइल को जंगी बेडे में किया शामिल

मध्यम दूरी की जमीन से आसमान में मार करने वाली एमआरएसएएम मिसाइल भारत ने इजरायल की मदद से तैयार की है. इस मिसाइल का नेवल-वर्जन, बराक-8 भारतीय नौसेना पहले से इ‌स्तेमाल करती आ रही है. मीडियम रेंज सर्फस टू एयर मिसाइल यानि एमआरएसएएम की रेंज 70-100 किलोमीटर तक की है.

कुछ भारतीय युद्धपोतों की हवा से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए एमआरएसएएम के नौसैनिक संस्करण को पहले ही तैनात किया जा चुका है. सेना ने एमआरएसएएम को भी ऑर्डर दे दिए हैं, लेकिन उसने अभी तक सिस्टम को लागू नहीं किया है. भारत के पास फिलहाल शॉर्ट रेंज के लिए आकाश मिसाइल है.

 

Combined vaccine trial: नोवावैक्स ने शुरू किया संयुक्त इन्फ्लूएंजा, COVID-19 टीकों के प्रारंभिक चरण का परीक्षण

यह परीक्षण 50-70 वर्ष की आयु वर्ग के 640 स्वस्थ वयस्कों पर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. इस परिक्षण के लिए सभी प्रतिभागी ऐसे लोग होंगे जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं या फिर, उन्हें इस परिक्षण से कम से कम आठ सप्ताह पहले एक अधिकृत COVID-19 वैक्सीन दिया जा चुका है.

नोवावैक्स के अनुसंधान और विकास के अध्यक्ष, ग्रेगरी एम. ग्लेन के अनुसार, यह अध्ययन एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को प्रेरित करने के लिए इस टीके की क्षमता का मूल्यांकन करने वाला पहला ऐसा अध्ययन है, जो हमारे मैट्रिक्स-एम एडजुवेंट द्वारा जीवन के खिलाफ दो खतरनाक बीमारियों के प्रति प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को एक साथ बढ़ाता है.

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News