टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
भारत में बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जीन बैंक, जानें विस्तार से
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि देश का किसान खेती की हर चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है. हमारे किसान बिना किसी शैक्षणिक डिग्री के भी कुशल मानव संसाधन हैं. उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
जापान के बाद यह दुनिया के दूसरे नंबर का बैंक है. इस अनूठे संस्थान में एक से बढ़कर एक वनस्पतियों के प्लाज्मा संरक्षित हैं. जरूरत के अनुरूप संरक्षित प्लाज्मा से जहां वनस्पति की संबंधित प्रजाति फिर से विकसित की जा सकती है, वहीं इनकी मदद से नई प्रजातियों का भी विकास संभव है.
टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें कब-कहां होंगे मुकाबले
भारत 24 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगा. उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान (India vs Pakistan) से होगा. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.
खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को रविवार को दुबई में खेला जाएगा. 15 नवंबर सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. भारत शारजाह में एक भी मुकाबला नहीं खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.
तमिल ऐक्टर आनंद कन्नन का निधन, जानें विस्तार से
कन्नन पिछले काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. आनंद 1990 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता थे. उन्होंने कई लोकप्रिय तमिल शो होस्ट किए. उन्होंने करियर की शुरुआत सिंगापुर वसंतम टीवी से एक्टर और होस्ट के तौर पर की थी. बता दें आनंद कन्नन कई समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था.
आनंद 1990 के दशक के फेमस एक्टर थे. उन्होंने कई तमिल शो भी होस्ट किए हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत होस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद सिंगापुर के एक म्यूजिक चैनल के साथ वीडियो जॉकी के तौर पर काम किया.
जानिये अफगानिस्तान में तालिबान राज का भारत पर क्या हो सकता है असर
काबुल में वैध शासन के पतन के बाद से पूरी तरह से अराजकता फैली है और काबुल में हामिद करजई हवाई अड्डे के माध्यम से अफगानिस्तान से भागने के लिए हजारों लोग एकत्रित हो रहे हैं. अमेरिकी सेना ने काबुल हवाई अड्डे का कार्यभार संभाल लिया है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पतन के साथ, अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी सुनिश्चित हो गई है. तालिबान लड़ाकों के राष्ट्रपति भवन में घुसने और शहर पर कब्जा करने के बाद से, हजारों लोग राजधानी से भाग रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation