टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व मच्छर दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
चीन ने तीन-बाल नीति को दी मंजूरी, जानें वजह
चीन की राष्ट्रीय विधायिका ने 20 अगस्त 2021 को दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में जन्म दर में भारी गिरावट को रोकने के उद्देश्य से एक प्रमुख नीतिगत बदलाव करते हुए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा तीन बच्चों की नीति का औपचारिक रूप से समर्थन किया गया.
यह नीति दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में तेजी से कम होती जन्म दर को रोकने के मकसद से लायी गयी है. नीति निर्माताओं ने देश में जनसांख्यिकीय संकट से निपटने के लिए एक बच्चे की नीति को जिम्मेदार ठहराया था.
राजनीतिक संकट के बीच भुखमरी की कगार पर अफगानिस्तान: यूएन
काबुल हवाई अड्डे के माध्यम से हजारों लोग भाग रहे हैं या भागने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी से हिंसा में वृद्धि हो सकती है, अधिक लोगों का विस्थापन हो सकता है और मानवीय सहायता वितरित करने में कठिनाई हो सकती है.
खाद्य एजेंसी के अनुसार अब अफगानिस्तान में अनिश्चय की स्थिति है. इसके चलते वहां पर सामान्य कामकाज नहीं हो पा रहा है. इससे लोगों के सामने अपना पेट भरने का संकट खड़ा हो रहा है. तालिबान के कब्जे के बाद ये लोग पहले ही गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं.
विश्व मच्छर दिवस 2021: जानें इस दिवस का इतिहास, महत्व और थीम
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि मच्छरों के बारें में लोगों को जागरूक करना और इससे संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाना है. इस दिन को मनाने का और एक खास कारण है कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों और इनसे कैसे बचा जाएं इसके बारे में लोगों को जागरूक करना है.
विश्व मच्छर दिवस 2021 की थीम जीरो मलेरिया टारगेट तक पहुंचना है. जबकि कई देशों ने मलेरिया को सफलतापूर्वक दूर रखा है या इसके जोखिम को कम किया है. इस साल की थीम का उद्देश्य यह जानने में मदद करना है कि वे मच्छरों की समस्या से निपटने के लिए क्या कर सकते हैं.
प्रतिरोध 2.0: महान तालिबान विरोधी नेता के बेटे अहमद मसूद ने तालिबान के खिलाफ शुरू किया पंजशीर प्रतिरोध
पंजशीर प्रतिरोध ने अफगानों के लिए तालिबान से आजादी हासिल करने की उम्मीद जगाई है, जो वर्तमान में अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने की मांग कर रहे हैं. पंजशीर अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से आखिरी और इकलौता ऐसा प्रांत है जिस पर तालिबान का कब्जा नहीं है.
पंजशीर प्रतिरोध को कथित तौर पर वैश्विक स्तर पर रणनीतिक और सामरिक समर्थन मिल रहा है. अहमद मसूद ने पश्चिमी देशों से उनके लिए खड़े होने और अपने लड़ाकों को हथियार भेजने का आह्वान किया है. कथित तौर पर पंजशीर में 'उत्तरी गठबंधन' का झंडा भी फहराया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation