टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘उभरते सितारे फंड’ लॉन्च किया, जानें इस फंड के बारे में
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस उभरते सितारे फंड की घोषणा की है वो दरअसल पिछले साल उनके बजट भाषण के ‘उभरते सितारे कार्यक्रम’ का ही एक रूप है. इंडिया एक्जिम बैंक और सिडबी दोनों मिलकर इस फंड को चलाएंगे और जुलाई 2021 में इसका सेबी में रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है.
वित्त मंत्री ने कहा कि बेरोज़गारी की समस्या पर केंद्र सरकार काम कर रही है. कोरोना काल में 15,000 से कम तनख्वाह वालों में जिनकी नौकरी गई और अगर वो ईपीएफओ में रजिस्टर्ड है तो केंद्र सरकार उनके पीएफ अकाउंट में एम्प्लॉयर और उनका हिस्सा भर रही है.
कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में संभव, बच्चों पर खतरा: रिपोर्ट
तीसरी लहर के दौरान बच्चों पर अधिक खतरा होने की आशंका है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की प्रमुखता वाले समूह ने पिछले महीने सरकार को सुझाव दिए थे कि यदि भविष्य में कोविड 19 के मामले बढ़ते हैं तो प्रति 100 मामलों में 23 मामलों में अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ेगी.
देश के दवा नियामकों ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए Zydus Cadila के ZyCoV-D वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. यह अभियान अभी शुरू होना बाकी है. इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडवीय ने संकेत दिया था कि बच्चों को सितंबर से वायरस के खिलाफ वैक्सीन की खुराक मिलनी शुरू हो सकती है.
विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप: शैली सिंह ने लंबी कूद में रजत पदक जीतकर रचा इतिहास
स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वीडन की 18 वर्षीय माजा असकाग ने 6.60 मीटर की छलांग लगाई और शैली से सिर्फ एक सेंटीमीटर ही आगे रहीं. शैली, भारत की दिग्गज ऐथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज की बेंगलुरु स्थित अकादमी में ट्रेनिंग करती हैं. नैरोबी में जारी इस चैंपियनशिप में शैली पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं.
शैली सिंह ने महिलाओं की लंबी कूद के फाइनल में पहले और दूसरे प्रयास में 6.34 मीटर की छलांग लगाई. लेकिन इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 6.59 मीटर की छलांग लगाई. हालांकि उनका चौथा और पांचवां प्रयास फ़ाउल रहा लेकिन उन्होंने आखिरी प्रयास में 6.37 मीटर की दूरी तय की.
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन, जानें उनके बारे में सबकुछ
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश का घोषणा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति काफी समय से नाजुक बनी हुई थी और उनको जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. वे कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे.
कल्याण सिंह का जन्म 05 जनवरी 1932 को अलीगढ़ में अतरौली तहसील के मढ़ौली ग्राम के एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था. बचपन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए. कल्याण सिंह ने विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद अध्यापक की नौकरी की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation