टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वित्त मंत्रालय और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
भारत, ADB ने बेंगलुरु में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण पर किए हस्ताक्षर
वित्त मंत्रालय के अनुसार, 56 किलोमीटर की लंबाई वाली दो नई मेट्रो लाइनों का निर्माण किया जाएगा. बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के लिए हुए इस समझौते पर वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा और ADB के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर श्री ताकेओ कोनिशी ने हस्ताक्षर किए हैं.
यह परियोजना बेंगलुरू में बाहरी रिंग रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के साथ सेंट्रल सिल्क रोड और केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दो नई मेट्रो लाइनों का निर्माण करेगी, जो ज्यादातर एलिवेटेड होंगी और इनमें 30 स्टेशन होंगे.
ऑपरेशन देवी शक्ति: अफगानिस्तान में बचाव अभियान में जुटी भारतीय वायुसेना, जानें क्यों दिया गया यह नाम
हाल ही में तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद से सरकार अब तक अफगानिस्तान से 800 लोगों को निकाल चुकी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस नाम की पुष्टि की है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि ऑपरेशन देवी शक्ति जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन का नाम 'देवी शक्ति' खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है.
तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्ज़ा कर लिया था. काबुल पर तालिबान के कब्जे के दो दिनों के भीतर भारत ने 200 लोगों को निकाला. इसमें भारतीय दूत और अफगान राजधानी में अपने दूतावास के अन्य कर्मचारी शामिल थे. हालांकि ऑपरेशन अभी ख़त्म नहीं हुआ है और अगले कुछ दिन तक ये ऑपरेशन देवी शक्ति चलने की उम्मीद है.
भारत ने अफगानी नागरिकों के लिए अनिवार्य किया ई-वीजा, ऐसे करना होगा अप्लाई
भारत सरकार ने यह सभी वीजा तत्काल प्रभाव से अमान्य कर दिए हैं. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत की यात्रा करने के इच्छुक अफगान नागरिक भारतीय वेबसाइट पर ई वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. केवल ई वीजा वाले अफगानी नागरिकों को ही भारत में प्रवेश करने दिया जायेगा.
भारत ने ई-वीजा की एक नई श्रेणी शुरू की है, जो अभी छह महीने के लिए वैध होगी. वीजा के आवेदनों को ट्रैक करने के लिए ई-वीजा की एक नई श्रेणी भी शुरू की है. इसके जरिए जारी हुआ वीजा छह महीनों तक वैध होता है. इसके लिए बड़ी संख्या में अफगान नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, जानें विस्तार से
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया. जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस दौरान अफगानिस्तान के ताजा हालात और दोनों देशों के सहयोग को लेकर चर्चा की.
अफगानिस्तान में अब तालिबानी शासन को एक हफ्ता हो गया है और दुनिया के कई देश लगातार अपने लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं. अभी तक किसी देश ने तालिबान को मान्यता देने की बात नहीं की है. हालांकि कई देशों ने प्रतिबंध लगाने के संकेत जरूर दिए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation