टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 28 सितंबर 2021

Sep 28, 2021, 18:02 IST

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आकाश मिसाइल, ड्रोन हवाई क्षेत्र और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi 28 September 2021
Top Current Affairs Hindi 28 September 2021

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आकाश मिसाइल, ड्रोन हवाई क्षेत्र और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Akash Prime Missile: आकाश मिसाइल के प्राइम संस्करण का सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

आकाश प्राइम पहले से मौजूद आकाश सिस्टम से कई मायनों में आधुनिक और बेहतर है. मिसाइल ने परीक्षण के दौरान मानव रहित डमी आकाशीय लक्ष्य को इंटरसेप्ट किया और सटीक निशाना साध कर उसे ध्वस्त कर दिया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आकाश प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, सेना, वायुसेना सहित इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है.

मौजूदा आकाश मिसाइल सिस्टम के मुकाबले आकाश प्राइम स्वदेशी उन्नत सटीकता वाले उपकरण से लैस है. इसके अतिरिक्त अधिक ऊंचाई पर कम तापमान में भी इसका प्रदर्शन भरोसेमंद है. मौजूदा आकाश मिसाइल के ग्राउंड सिस्टम में बदलाव कर इसका फ्लाइट टेस्ट किया गया है.

 

भारत सरकार ने किया ड्रोन मैप जारी, ड्रोन संचालन के लिए एयरस्पेस भी किया गया निर्धारित

ड्रोन एयरस्पेस मैप 25 अगस्त, 2021 को जारी उदारीकृत ड्रोन नियम, 2021, 15 सितंबर को जारी ड्रोन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना और 15 फरवरी को घोषित किए गए भू-स्थानिक डाटा दिशानिर्देशों के अनुवर्ती के रूप में जारी किया गया है.

ड्रोन हवाई क्षेत्र का नक्शा भारत का एक इंटरेक्टिव मानचित्र है जो पूरे देश में हरे, लाल और पीले क्षेत्रों का सीमांकन करता है. इस ड्रोन हवाई क्षेत्र के नक्शे को अधिकृत संस्थाओं द्वारा समय-समय पर संशोधित भी किया जा सकता है.

 

World Rabies Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व रेबीज दिवस, क्या है इसका इतिहास और थीम

इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्‍य रेबीज की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है. रेबीज कुछ जानवरों के काटने से होने वाला संक्रमण है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) के मुताबिक हर साल रेबीज से करीब 20 हजार लोगों की मौतें होती हैं. विश्‍व रेबीज दिवस सबसे पहले 28 सितंबर 2007 में मनाया गया था.

विश्व रेबीज दिवस को मनाने का उद्देश्य रेबीज पर जागरुकता फैलाने और बीमारी की रोकथाम को बढ़ावा देना है. रेबीज एक वायरल बीमारी है जो इंसानों और जानवरों में दिमाग की सूजन का कारण बनती है. बीमारी का लोगों में आतंक स्वीकार करने के लिए ये महत्वपूर्ण दिन है.

 

परमाणु हथियार मुक्त दुनिया के लिए भारत प्रतिबद्ध: UNSC में भारत

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 'सामूहिक विनाश के हथियारों का अप्रसार: व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि' विषय पर अपने संबोधन में कहा कि भारत ने परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में वैश्विक प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभाई है.

विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा कि भारत ने व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) के तहत हथियारों पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव पर वार्ता में हिस्सा लिया था. लेकिन भारत इस संधि का हिस्सा नहीं बन सकता, क्योंकि यह संधि भारत द्वारा चिह्नित की गईं मूल चिंताओं को दूर नहीं करती.

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच 28 सितंबर 2021 को पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू ने 72 दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उसके बाद से नवजोत सिद्धू पर सुपर सीएम होने के आरोप लग रहे थे.

नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुना था. साथ ही उनके साथ ही विवाद के कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना पद छोड़ना पड़ा था. पंजाब की राजनीति में उलटफेर जारी है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News