Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से चुनाव आयोग, तालिबान सरकार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Rajya Sabha Bypolls: ये हैं 07 नवनिर्वाचित संसद सदस्य
भारत के चुनाव आयोग ने इस महीने की शुरुआत में यह घोषणा की थी कि, सात राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 04 अक्टूबर, 2021 को होंगे. राज्यसभा की सात सीटों - असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में एक-एक, पुडुचेरी और दो तमिलनाडु - के लिए उपचुनाव हुए थे.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और राज्य के वरिष्ठ मंत्री बालासाहेब थोराट ने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करके, भाजपा से आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को वापस लेने का अनुरोध करने के बाद, कांग्रेस की रजनी पाटिल को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है.
तालिबान ने भारत और अफगानिस्तान के बीच विमान सेवा फिर से शुरू करने का अनुरोध किया
तालिबान सरकार की तरफ से मिले इस पत्र के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इस संबंध में लिए फैसले को लेकर समीक्षा की जा रही है. अफगानिस्तान की सत्ता में बीते 15 अगस्त को काबिज होने के बाद तालिबान ने पहला औपचारिक पत्र भारत को भेजा है.
डीजीसीए को लिखे पत्र में अभिवादन के बाद तालिबान सरकार ने लिखा है कि अफगानिस्तान से रवानगी से पहले अमेरिकी सैनिकों ने काबुल हवाई अड्डे को तहस-नहस कर दिया. कतर के सहयोग से एयरपोर्ट एक बार फिर से चालू हो गया है और 06 सितंबर 2021 को इस संबंध में एक NOTAM (एयरमैन को नोटिस) जारी किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष गुणों वाली 35 फसल किस्में राष्ट्र को की समर्पित, जानें विस्तार से
प्रधानमंत्री ने नवोन्मेषी खेती के तरीके अपनाने वाले किसानों से भी बातचीत की और चयनित कृषि विश्वविद्यालयों को स्वच्छ हरित परिसर पुरस्कार भी प्रदान किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश में बीते छह-सात वर्षों में कृषि के क्षेत्र में जो कार्य हुआ है उसने आने वाले 25 वर्षों के बड़े राष्ट्रीय संकल्प सिद्धि के लिए मजबूत आधार बना दिया है.
बीजों की नयी किस्में मौसम की कई तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं और इनमें पौष्टिक तत्व भी अधिक हैं. इनमें चने की सूखे से बचाव वाली किस्म, मुरझाने और बांझपन एवं रोगाणु से होने वाली बीमारी (मोजेक) प्रतिरोधी अरहर, सोयाबीन की जल्दी पकने वाली किस्म, चावल की रोग प्रतिरोधी किस्में और गेहूं की जैविक मजबूत किस्में, बाजरा, मक्का और चना, क्विन्वा, कूटू, विंग्ड बीन और फैबा बीन शामिल हैं.
World Heart Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्वा हृदय दिवस और क्या है इसका महत्व
भारत में 25 साल से लेकर 60 साल तक के आयुवर्ग के लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के मुताबिक सबसे ज्यादा मौत दिल की बीमारियों की वजह से होती है. हृदय रोग यानि दिल की बीमारी कई तरह से हो सकती है. ये कई तरह से आपको परेशान कर सकती है और इसके लक्षण भी अलग अलग हैं.
हृदय रोगों के तेजी से बढ़ने के कारण इसके प्रति लोगों को जागरूक रहने की जरूरत ताकि इस बीमारी से दूर रहा जा सके. सही समय पर सही उपचार रोगों से निपटने के लिए बहुत आवश्यक होता है. इसके लिए जरूरी है के हृदय के प्रति कुछ सावधानियां अपनाई जाए, और उनका सख्ती से पालन किया जाए.
उत्तर प्रदेश में 'निर्भया-एक पहल' कार्यक्रम की शुरुआत, अब हर थाने में होगी महिला डेस्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन एक दूसरे के साथ जुड़े हैं. मिशन शक्ति का ये अभियान प्रदेश में इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने एक मिशन मोड में लिया है. मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2017 से पहले अराजकता का माहौल था जब परिवार अपनी बेटियों और बहनों के घर से बाहर निकलने से डरते थे.
मिशन शक्ति फेज-3 में 'निर्भया-एक पहल' कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रति जनपद एक हजार महिलाओं का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम और तीन दिवसीय कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा. इस दौरान 75 हजार महिलाओं को लाभांवित करने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation